janki lal bhand राजा महाराजाओं के जमाने की स्वांग रचकर तमाशा दिखाने की बहरूपिया यानि भांड कला आधुनिकता की चकाचौंध एवं बदलते जमाने के बीच लुप्त होती दिख रही है। भीलवाड़ा के अंतरराष्ट्रीय बहरूपिया कलाकार जानकीलाल भांड की पीड़ा है किकला को सरकारी संरक्षण नहीं मिलने से अगली पीढ़ी इससे विमुख हो रही है। राजस्थान पत्रिका से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि भांड कला को जीवंत रखते परिवार पालना अब मुश्किल हो गया है।
भीलवाड़ा•May 09, 2022 / 10:34 am•
Narendra Kumar Verma
Hindi News / Videos / Bhilwara / janki lal bhand जानकीलाल की बहरूपिया कला पर संकट