भीलवाड़ा

काका की गमी में शामिल होने आए बेटी-दामाद, लौटते वक्त ट्रक की टक्कर से दम्पती की मौत

क्षेत्र के बिशनिया-दांतड़ा मार्ग पर खेड़ी के झुपडा़ गांव के निकट रविवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दम्पती को चपेट में ले लिया। दोनों की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई।

भीलवाड़ाAug 20, 2023 / 07:47 pm

Kamlesh Sharma

क्षेत्र के बिशनिया-दांतड़ा मार्ग पर खेड़ी के झुपडा़ गांव के निकट रविवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दम्पती को चपेट में ले लिया। दोनों की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई।

श्रीचारभुजाजी(कोटडी)। क्षेत्र के बिशनिया-दांतड़ा मार्ग पर खेड़ी के झुपडा़ गांव के निकट रविवार दोपहर बेकाबू ट्रक ने मोटरसाइकिल सवार दम्पती को चपेट में ले लिया। दोनों की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। मृतका काका की मौत होने से गमी में शामिल होने पारोली आई थी। वहां से लौटते वक्त हादसा हुआ। हादसे से पीहर व ससुराल में कोहराम मच गया। पारोली थाना पुलिस ने ट्रक जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज किया। पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौप दिया।

पुलिस के अनुसार पारोली निवासी सोहन लाल काबरा की शनिवार शाम को मौत हो गई थी। रविवार सुबह बड़े ससुर की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए कालियास (आसींद) निवासी गोविंद कचौलिया (45) पत्नी आशा देवी के साथ बाइक पर ससुराल पारोरी आए थे। अंत्येष्टि में शामिल होने के बाद दोनों दोपहर दो बजे कालियास के लिए निकले। दांतड़ा- बिशनिया मार्ग पर बिशनिया की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने चपेट में ले लिया।

यह भी पढ़ें

राजस्थान: वनकर्मियों ने पीट-पीटकर की युवक की हत्या, लकड़ी काटकर बेचने का करता था काम

बीस फीट तक बाइक घसीटते चले गई। दम्पती की ट्रक के नीचे आने से मौत हो गई। बाइक क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद चालक भी वाहन पर नियंत्रण नहीं कर पाया और ट्रक पलट गया। चालक मौके से फरार हो गया। बड़ी संख्या में लोग वहां जमा हो गए।

कोटड़ी डीएसपी श्यामसुंदर विश्नोई और पारोली थानाप्रभारी नंदसिंह मौके पर पहुंचे। ट्रक के नीचे दबे दम्पती के शत-विक्षित शव को बाहर निकाला। इस दरम्यान मृतकों के परिजन भी वहां पहुंचे। शव देखकर उनकी चित्कार फूट पड़ी। दम्पती के तीन बेटे-बेटी है। गोविंद की गांव में जूते-चप्पल की दुकान है। घटना से गांव में शोक छा गया।

यह भी पढ़ें

ग्रामीण ओलंपिक खेल रही छात्रा मैदान में हुई बेहोश, उपचार के दौरान मौत

Hindi News / Bhilwara / काका की गमी में शामिल होने आए बेटी-दामाद, लौटते वक्त ट्रक की टक्कर से दम्पती की मौत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.