गौरतलब है कि गत माह कोटड़ी थाने का सिपाही रामेश्वरलाल सोनी एक मामले में गवाही देने के लिए कोटड़ी न्यायिक मजिस्टे्रट की अदालत पेश हुआ। अधिवक्ता शिवप्रकाश भट्ट उससे जिरह कर रहे थे। सिपाही रामेश्वरलाल के मुंह से शराब की बदबू आई। न्यायिक मजिस्टे्रट ने मेडिकल कराने के आदेश दिए। कोर्ट कर्मचारी और डॉक्टर मेडिकल कराने अस्पताल ले गए थे तो वहां से सिपाही रामेश्वर भाग गया। अदालत ने थानाधिकारी को चौबीस घण्टे के भीतर गिरफ्तार कर पेश करने के आदेश दिए थे। तीन दिन बाद सिपाही अदालत में हाजिर हुआ था। उसे बाद में जमानत पर छोड़ दिया गया था।
पुर में हंगामा, निजी कंपनी के कर्मचारी को मीटर बदलने से रोका पुर. कस्बे में निजी कंपनी द्वारा बिजली के मीटर बदले जाने पर नगरवासियों ने विरोध करते हुए हंगामा कर दिया। लोगों का कहना है कि उनके मकानों पर अच्छी गुणवत्ता के मीटर लगे हैं। लेकिन निजी कंपनी को फायदा पहुंचाने के लिए उपभोक्ताओं की अनुमति लिए बिना कम्पनी के कर्मचारी मनमाने तरीके से मीटर बदल रहे हैं।
सिक्योर मीटर्स के कर्मचारी शनिवार को जब हॉस्पिटल रोड पर मीटर बदलने पहुंचे तो वहां भारी भीड़ जमा हो गई। वार्ड-३ के पार्षद हीरालाल माली सहित नगरवासी शांतिलाल तेली, भंवरलाल आचार्य, दिनेष पालडिय़ा, निर्मल सिंघवी, बाबूलाल तेली, शांतिलाल आदि ने कंपनी के सुपरवाइजर विनोद कुमार व कर्मचारियों का घेराव करते हुए कहा कि उनके यहां लगे हुए विद्युत मीटर सही तरीके से काम कर रहे हैं। मीटर में किसी प्रकार गड़बड़ी नहीं है इसके बावजूद निजी कंपनी के कर्मचारी दबाव बनाकर जबरन मीटर बदल रहे हैं। इस पर कंपनी के सुपरवाइजर ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन लोगों ने मीटर बदलवाने से इंकार कर दिया।
मौके पर मौजूद महिलाओं ने भी इसका विरोध किया। उन्होंने बताया कि जितनी यूनिट पुराने मीटर में दो माह में आ रही है। नये मीटर लगाते ही उतने ही यूनिट की खपत एक माह में बताई जा रही है। इससे साफ है कि नए मीटर बहुत तेज गति से चलते है। इससे उपभोक्ताओं को नुकसान हो रहा है। हर महिने बिल जारी करने से भी उपभोक्ताओं को बिल जमा कराने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कम्पनी सुपरवाइजर ने बताया कि पुराने मीटर सही है लेकिन केबल के फाल्ट को रोकने के लिए केबल के साथ मीटर को बदलना पड़ रहा है।