भीलवाड़ा

बारिश में ढहे आशियाने, रूपपुरा में महिला की मौत, एक घायल

Collapsed houses rain मदनपुरा में बिजली गिरने से मकान के बरामदे की पट्टियां टूटने सेदबकर एक महिला की मौत हो गई तथा बालक गंभीर घायल हो गया

भीलवाड़ाJul 28, 2019 / 03:15 am

mahesh ojha

Collapsed houses rain in bhilwara

दौलतगढ़।
रूपपुरा पंचायत के मदनपुरा में शनिवार सुबह बिजली गिरने से मकान के बरामदे की पट्टियां टूटने से Collapsed houses rain दबकर एक महिला की मौत हो गई तथा बालक गंभीर घायल हो गया। उसे भीलवाड़ा रैफर किया गया।
मकान के बरामदे में मोहनलाल व पत्नी कोयली देवी व पौत्र दिनेश सो रहे थे। सुबह पांच बजे मोहन लाल उठा ही था कि बिजली गिरने से टूटी बरामदे की पट्टियों से दबकर कोयली देवी की दबने से मौत हो गई और पौत्र दिनेश घायल हो गया। आसीन्द तहसीलदार भूपेंद्र वर्मा मौके पर पहुंचे।
शाहपुरा. दौलतपुरा में नाथू वैष्णव का केलूपोश मकान व कस्बे के वार्ड 18 में मुराद खां कायमखानी के कच्चे की दीवार का हिस्सा ढह Collapsed houses rain गया। वैष्णव अपने परिवार के साथ घर में था। मकान के चटकने की आवाज सुन सभी ने बाहर भागकर अपनी जान बचाई। कायमखानी मोहल्ले में मजदूरी करने वाले मुराद खां परिवार के साथ दूसरे कच्चे कमरे में सो रहा था। इस दौरान कमरे की दीवार ढह गई।
सवाईपुर. सोपुरा में रतनीदेवी वैष्णव व सुखाल सुथार का केलूपोश मकान ढह Collapsed houses rain गया। इसमें कोई जनहानि नहीं हुई। सरपंच आशादेवी जाट मौके पर पहुंची।

हमीरगढ़. शुक्रवार रात घाटी मोहल्ले में महावीर प्रजापत का मकान ढह गया। उसका पूरा परिवार एक कमरे में सोया था। इससे बाल-बाल बच गया।
कोटड़ी. सगतपुरिया में भैरू माली का कच्चा मकान ढह गया तथा आयुर्वेद चिकित्सालय की पट्टियां टूटकर गिर गई।

Hindi News / Bhilwara / बारिश में ढहे आशियाने, रूपपुरा में महिला की मौत, एक घायल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.