भीलवाड़ा

शहर में उठावने के लिए तीन घंटे सामुदायिक भवन निशुल्क देगा नगर परिषद

बोर्ड बैठक 11 को, 28 प्रस्तावों पर होगी चर्चा

भीलवाड़ाJul 07, 2021 / 08:11 am

Suresh Jain

शहर में उठावने के लिए तीन घंटे सामुदायिक भवन निशुल्क देगा नगर परिषद

भीलवाड़ा।
नगर परिषद की साधारण सभा की बैठक ११ जुलाई को दोपहर २.१५ बजे होगी। बोर्ड गठन होने के बाद सभापति राकेश पाठक की अध्यक्षता में पहली बैठक होगी। बैठक में २८ प्रस्तावों पर चर्चा होगी। इनमें कोरोना के कारण माता-पिता को खो चुके युवक व युवतियों को शादी के लिए परिषद का सामुदायिक भवन दो दिन के लिए नि:शुल्क उपलब्ध कराना, शहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को उठावने के लिए परिषद का सामुदायिक भवन भी ३ घंटे के लिए निशुल्क उपलब्ध कराना शामिल है। आरयूआईडीपी ने शहर में सीवरेज कनेक्शन के लिए लोगों से राशि वसूलने के लिए परिषद को पत्र लिखा था, लेकिन सभापति ने लोगों से स्वीकृति शुल्क नहीं लिए जाने का भी प्रस्ताव रखा है।
चौराहें-सर्कि ल होंगे आकर्षक
रेल्वे स्टेशन से भीमगंज पुलिस चौकी तक सड़क को मॉडल के रूप में विकसित किया जाएगा। सभी चौराहों व सर्किलों को भी आकर्षक बनाया जाएगा। भूमिगत बिजली लाईन, कचरा पात्र को व्यवस्थित करने तथा आकर्षक रोड लाईट लगाए जाने का प्रस्ताव है।
कचरा संग्रहण पर १६ करोड़ व्यय
सभापति राकेश पाठक ने बताया कि परिषद के सभी वार्डो में कचरा एकत्रित कर उसे ट्रेचिंग ग्राउण्ड तक पहुंचाने पर १६ करोड़ रुपए व्यय होंगे। इसके लिए दो वर्ष की निविदा आमंत्रित की जाएगी। एनजीटी के आदेश से कीरखेड़ा स्थित ट्रेचिंग ग्राउण्ड में पड़े कचरे के निस्तारण पर ५ करोड़ ५६ लाख रुपए व्यय किए जाएंगे। शहर के चार जोन में फेरोकवर लगाने के लिए २८.४० प्रतिशत अधिक दर से २ करोड़ ५ लाख ४६ हजार रुपए व्यय किए जाएंगे।
७.८१ करोड़ के ४३ वाहन खरीदेगी
नगर परिषद ७ करोड़ ८१ लाख ६५ हजार की लागत से ४३ वाहन नए खरीदेगी। इनमें चार डम्पर , २ लोडर , एक रिफ्यूज कोम्पेक्टर, २५ ऑटोटीपर, २ जेटिंग मशीन, एक कार , एक बेकहो लोडर, स्काई लिफ्ट और १२ हजार लीटर पानी की क्षमता की दमकल, ५ हजार लीटर क्षमता के ४ दमकल, एक मोटरसाइकिल शामिल है।
मृत मवेशी के लिए राशि होगी तय
मृत मवेशी के निस्तारण के लिए सांगानेर में जमीन आवंटन का प्रस्ताव रखने के साथ ही मृत मवेशी को उठाने के लिए ठेकेदार को कुछ राशि देने का भी प्रस्ताव है। शहर में मृत मवेशी उठाने के लिए ठेकेदार लोगों से राशि वसूल करता है। उसके बाद भी मवेशी को उठाने वाला परिषद को नहीं मिल रहा है। ऐसे में मवेशी उठाने के लिए राशि निर्धारित भी करने का प्रस्ताव है।
ये है प्रस्ताव
– महात्मा गांधी अस्पताल के पास स्थित उद्यान, भोपाल क्लब तथा सड़क एरिया में डबल बेसमेन्ट पार्किंग निर्माण का प्रस्ताव है। इस पर ३८ करोड़ रुपए व्यय होने की संभावना है।
– नेहरू कॉम्प्लेक्स व्यवसायिक योजना में रिक्त पड़े व्यवसायिक भूखण्ड पर डबल बेसमेन्ट पार्किंग सहित जी -4 का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। इस पर लगभग 9 करोड़ रुपए व्यय होंगे।
– चित्रकूट धाम में इंडोर स्टेडियम निर्माण के लिए डीपीआर
– शहर में दो जनता क्लीनिक के लिए भूमि, भवन, फर्नीचर की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।
– रेल्वे पटरी के दोनों तरफ एक-एक ई-लाईब्रेरी प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए भवन, फर्नीचर एवं वाई-फाई नेटवर्क की सुविधा परिषद उपलब्ध कराएगी।
– शास्त्रीनगर सामुदायिक भवन को बीओटी आधार पर निर्माण कराया जाएगा
– परिषद के कार्मिकों के लिए आवासीय मकान आवंटन
– पातोला महोदव स्थित आवासीय कम व्यवसायिक योजना में भूखण्डों के आवंटन व नीलामी
– हरणी कलां में स्थित परिषद भूमि को मास्टर प्लान में परिधि नियंत्रण पट्टी के रूप में दर्शा रखी है। जिसको फार्म हाउस व अन्य प्रयोजनार्थ उपयोग के लिए वरिष्ठ नगर नियोजक से योजना स्वीकृत कराना

Hindi News / Bhilwara / शहर में उठावने के लिए तीन घंटे सामुदायिक भवन निशुल्क देगा नगर परिषद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.