भीलवाड़ा

पानी में डूबने से बालक की मौत, सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन में हादसा

हनुमाननगर क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित सीआईएसएफ रिजर्व बटालियन परिसर में शुक्रवार शाम को छह साल के बालक की वाटर हॉर्वेस्टिंग के गड्ढे में भरे पानी में डूबने सेBhilwara, Bhilwara, Rajasthan, India मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

भीलवाड़ाAug 20, 2021 / 10:19 pm

Akash Mathur

Child dies due to drowning in water, accident in reserve battalion of

भीलवाड़ा. हनुमाननगर क्षेत्र के जयपुर रोड स्थित सीआईएसएफ रिजर्व बटालियन परिसर में शुक्रवार शाम को छह साल के बालक की वाटर हॉर्वेस्टिंग के गड्ढे में भरे पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।
थानाप्रभारी मोहम्मद इमरान ने बताया कि पटना (बिहार) निवासी शौर्य सिंह पुत्र सुमनजीत सिंह देवली स्थित रिजर्व बटालियन में मामा प्रेमसिंह के पास आया था। प्रेमसिंह बटालियन में प्लम्बर का कार्य करता है। शाम को शौर्य खेलते समय छठी रिजर्व बटालियन के परिसर स्थित वाटर हार्वेस्टिंग के गड्ढे में गिर गया। इससे वह डूब गया। हादसे का पता चलने पर आनन-फानन में बालक को बाहर निकाला, लेकिन तब तक वह दम तोड़ चुका था। उसे देवली अस्पताल ले जाया गया। वहां चिकित्सा प्रभारी डॉ. राजकुमार गुप्ता ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया। उसका शनिवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Hindi News / Bhilwara / पानी में डूबने से बालक की मौत, सीआईएसएफ की रिजर्व बटालियन में हादसा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.