राजनीति में आज जो भ्रष्टाचार रूपी गंदगी आ गई है उसके सफाए का समय आ आ गया है। यह संकल्प गुरुवार को राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर के पुस्तकालय कक्ष में जिला अभिभाषक संस्था के अधिवक्ताओं ने लिया।
READ: जो पानी आप पी रहे, उन टंकियों की नहीं हो रही सफाई, भारी पड़ सकती है लापरवाही न्यायालय परिसर के पुस्तकालय कक्ष में राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में अभिभाषकों ने देश में स्वच्छ राजनीति की जरूरत महसूस करते हुए राजनीति से भ्रष्टाचार रूपी गंदगी को दूर करने की शपथ ली। साथ ही वर्तमान में देश की राजनीति के लिए स्वच्छ, ईमानदार व देशभक्त व्यक्तित्व को सर्वजन हित में चुनने का निर्णय लिया।
READ: जहरीले पानी से तीसरे दिन भी एक दर्जन लोगों की तबियत बिगड़ी, चिकित्सालय में कराया भर्ती सभी ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत उठाए गए इस कदम की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए इसे लोकतंत्र की सच्चे मायनों में जीत बताया। आज की राजनीति में स्वच्छता की आवश्यक है। इसके लिए चाहे जो करना पड़े हम सभी मिलकर इसमें बदलाव लाकर रहेंगे।
इस मौके पर जिला अभिभाषक संस्था के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट मोहम्मद फरजन, हेमेंद्र शर्मा, जयक्रत सिंह, दीपक खूबवानी, गोपाल सोनी, कुणाल ओझा, राजू डिडवानिया, मनोहरलाल वर्मा, ओमप्रकाश तेली, सुरेश श्रीमाली, ललित शर्मा, प्रकाश सारस्वत, पंकज पंचोली, बुिद्धप्रकाश डीडवानिया, विजय भटनागर, उम्मेदसिंह राठौड सहित कई अधिवक्तागण मौजूद रहे।
READ यहां भी ली शपथ जिले के मांडलगढ़, शाहपुरा, कोटड़ी, गुलाबपुरा, आसींद, मांडल व जहाजपुर उपखंड मुख्यालयों पर अधिवक्ताओं ने चेंजमेकर अभियान के तहत राजनीति में स्वच्छता की शपथ ली।
ईमानदार, स्वच्छ व देश के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को देश व समाज के हित में चुनने का निर्णय
शाहपुरा। राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुरा न्यायालय परिसर में अभिभाषक संस्था सभागार में अध्यक्ष हितेश शर्मा की अध्यक्षता व नमन ओझा के संयोजन में राजस्थान पत्रिका का चेंजमेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभागार में सभी अभिभाषकों ने देश में स्वच्छ राजनीति की जरूरत महसूस करते हुए पत्रिका के अभियान के तहत स्वच्छ राजनीति व राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए सभी ने खड़े होकर शपथ ली। वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत ओझा, गोपीचंद वासवानी, कमलाप्रसाद पालीवाल व दिनेश व्यास ने देश की राजनीति के लिए ईमानदार, स्वच्छ व देश के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को देश व समाज हित में चुनने का निर्णय लिया। सभी ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत उठाए गए इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की सफलता के लिए स्वच्छ राजनीति होना आवश्यक है।
शाहपुरा। राजस्थान पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत गुरुवार को शाहपुरा न्यायालय परिसर में अभिभाषक संस्था सभागार में अध्यक्ष हितेश शर्मा की अध्यक्षता व नमन ओझा के संयोजन में राजस्थान पत्रिका का चेंजमेकर कार्यक्रम आयोजित हुआ। सभागार में सभी अभिभाषकों ने देश में स्वच्छ राजनीति की जरूरत महसूस करते हुए पत्रिका के अभियान के तहत स्वच्छ राजनीति व राजनीति में स्वच्छता लाने के लिए सभी ने खड़े होकर शपथ ली। वरिष्ठ अधिवक्ता जयंत ओझा, गोपीचंद वासवानी, कमलाप्रसाद पालीवाल व दिनेश व्यास ने देश की राजनीति के लिए ईमानदार, स्वच्छ व देश के प्रति समर्पित व्यक्तित्व को देश व समाज हित में चुनने का निर्णय लिया। सभी ने पत्रिका के चेंजमेकर अभियान के तहत उठाए गए इस कदम की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रजातंत्र की सफलता के लिए स्वच्छ राजनीति होना आवश्यक है।
क्योंकि वर्तमान में भ्रष्ट राजनीति से प्रजातंत्र की हत्या हो रही है। अब राजनीति में बदलाव की आवश्यकता है। इस मौके पर अध्यक्ष हितेश शर्मा, वरिष्ठ वकील जयंत ओझा, गोपीचंद वासवानी, कमला प्रसाद पालीवाल, दिनेश व्यास, अनिल शर्मा, रामप्रसाद चौधरी, गौरव पालीवाल, विजय पाराशर तेजप्रकाश पाठक, अरविंद सिंह, भगवान मीणा, वीरेंद्र पत्रिया, कैलाश सुवालका, दीपक पारीक लालाराम गुर्जर, चावण्ड सिंह, कल्याण धाकड़, विनोद पाराशर, रमेश मालू, कमलेश मुंडेटिया आदि उपस्थित थे।