भीलवाड़ा के इस मामले में विरोध स्वरूप गोमाता न्याय यात्रा दंड सहित निकाली जाएगी। बड़ी संख्या में मौजूद कार्यकर्ताओं के बीच संगठनों के पदाधिकारी विजय ओझा, ओमप्रकाश लढ़ा, भारत गेंगट, बालमुकुंद शर्मा, गणेश प्रजापत, शिव कुमावत, विनीत द्विदी, अमन शर्मा व मनोज सोनी आदि वक्ताओं ने मंदिर में गोवंश की कटी पूंछ फेंकने के मामले में की गई युवक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए और प्रशासन को चेताया।
संगठन का आरोप था कि पुलिस ने मानसिक रूप से कमजोर व्यक्ति की गिरफ्तारी कर मुख्य आरोपियों को बचाने की कोशिश की और समूचे मामले में लीपापोती की है। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक रूप से हनुमान चालीसा का पाठ किया गया। प्रदर्शन के दौरान कई कार्यकर्ताओं ने हाथों में भगवा झंडे थाम रखे थे। मोबाइल की रोशनी में जयघोष भी हुए और गो माता के संरक्षण के नारे भी लगाए। इस दौरान सुमित खंडेलवाल, मुकेश प्रजापत, धीरज शर्मा सुशल सुवालका, रवि सोनी आदि मौजूद रहे।