भीलवाड़ा

प्रदूषण मंडल कार्यालय के पास डाला जले यार्न का वेस्ट

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) के मात्र 200 कदम दूर खाली भूखंड पर जला यार्न का वेस्ट पड़ा

भीलवाड़ाSep 01, 2024 / 10:41 am

Suresh Jain

राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) के मात्र 200 कदम दूर खाली भूखंड पर जला यार्न का वेस्ट पड़ा

Bhilwara news: भीलवाड़ा राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल (आरपीसीबी) के मात्र 200 कदम दूर खाली भूखंड पर जला यार्न का वेस्ट पड़ा है। इस वेस्ट के चारों ओर आधा दर्जन सरकारी विभाग व स्कूल हैं।
क्षेत्रवासियों का कहना है कि कुछ दिनों पहले पास की फैक्ट्री व गोदाम में आग लग गई थी। गोदाम से निकले वेस्ट व जले यार्न को सीजीएसटी विभाग के दफ्तर सामने खाली भूखंड पर डाल दिया। इस विभाग के पास ही मंडल, सरकारी स्कूल, सीआईडी विभाग, खनिज, वाटर शेड तथा सीजीएसटी विभाग के कार्यालय हैं। किसी भी अधिकारी ने अब तक इस वेस्ट को हटाने को नहीं बोला है।
खाली भूखंड में गंदगी, कचरा व यार्न का वेस्ट पड़ा है। इस कचरे से मच्छर पनपने लगे हैं। इस कारण स्कूली छात्रों व स्टॉफ को परेशानी हो रही है। खनिज विभाग के बाहर बैठने वाले लोगों को भी मच्छर परेशान करते हैं।
वेस्ट हटाने को कहा

गोदाम मालिक को खाली भूखंड से वेस्ट हटाने को कहा था। इसमें कोई इंश्योरेंस का मामला होने से अभी नहीं हटाया। जल्द हटाने को पाबंद करेंगे। दीपक धनेतवाल, क्षेत्रीय अधिकारी आरपीसीबी भीलवाड़ा
दीपक धनेतवाल, क्षेत्रीय अधिकारी आरपीसीबी भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / प्रदूषण मंडल कार्यालय के पास डाला जले यार्न का वेस्ट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.