scriptराजस्थान में यहां भाई-बहन की बिंदौली में छावनी बना पूरा गांव, 4 थानों की पुलिस रही तैनात | In Rajasthan, the entire village of Bhai-Sister Bindauli was turned into a cantonment, police from 4 police stations were deployed | Patrika News
भीलवाड़ा

राजस्थान में यहां भाई-बहन की बिंदौली में छावनी बना पूरा गांव, 4 थानों की पुलिस रही तैनात

राजस्थान में पुलिस प्रशासन के पहरे के बीच एक दलित दूल्हा व दुल्हन की घोड़ी पर बिंदौली निकाली गई। इस दौरान 4 थानों की पुलिस
तैनात रही।

भीलवाड़ाMay 10, 2024 / 11:26 am

Santosh Trivedi

rajasthan dalit dulah dulhan
शक्करगढ़ (शाहपुरा)। थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में गुरुवार रात पुलिस प्रशासन के पहरे के बीच एक दलित दूल्हा व दुल्हन की घोड़ी पर बिंदौली निकाली गई। इससे पहले दूल्हे के पिता दुर्गा लाल बलाई ने उपखंड अधिकारी जहाजपुर को पत्र लिखकर आशंका जताई थी कि कुछ लोग बिंदौली का विरोध कर सकते हैं।
चार थानों के पुलिस जाप्ते, पुलिस उपाधीक्षक, तहसीलदार, प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारियों की मौजूदगी में बिंदौली निकाली गई। पहली बार ऐसा मौका आया जब गांव में दलित दूल्हे व दुल्हन की बिंदौली एक साथ निकाली गई। बरोदा निवासी दुर्गालाल ने अपने पुत्र और पुत्री की शादी में घोड़ी पर बिंदौली निकलवाने के लेकर 3 मई को उपखंड अधिकारी सुरेंद्रबी पाटीदार को प्रार्थना पत्र दिया था।
इसमें बताया कि वह अपने पुत्र सोनू उर्फ सुनील और पुत्री चीना के विवाह पर 9 मई को घोड़ी पर बिंदौली निकालना चाहता है। उन्होंने अंदेशा जताया कि कुछ लोग घोड़ी पर बिंदोरी नहीं निकलने देंगे। पूर्व में भी बहन की शादी में दूल्हे की बिंदौली घोड़ी पर निकलना चाहते थे लेकिन अन्य समाज के लोगों के विरोध करने पर बिदौली घोड़ी पर नहीं निकाली गई। अंबेडकर मंच के सदस्यों ने भी इस मामले को लेकर मुख्यमंत्री, गृह मंत्रालय तक पत्र लिखकर परिवार को सुरक्षा दिलवाले की मांग की थी। इसके बाद जिला कलक्टर और पुलिस अधीक्षक शाहपुरा ने सुरक्षा प्रदान की।

Hindi News/ Bhilwara / राजस्थान में यहां भाई-बहन की बिंदौली में छावनी बना पूरा गांव, 4 थानों की पुलिस रही तैनात

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो