भीलवाड़ा

दो सिपाहियों की हत्या करने वाला ईनामी आरोपी बापर्दा अदालत में पेश, जेल भेजा

जिले के रायला और कोटड़ी थाने में दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या के मामले में चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार एक लाख रुपए का ईनामी आरोपी रमेश विश्नोई ऊर्फ रमेश भानिया को शुक्रवार को बापर्दा अदालत में पेश किया गया।

भीलवाड़ाAug 06, 2021 / 10:32 pm

Akash Mathur

Bounty accused Baparda, who killed two soldiers, appeared in court, se

भीलवाड़ा. जिले के रायला और कोटड़ी थाने में दो सिपाहियों की गोली मारकर हत्या के मामले में चित्तौडग़ढ़ जेल से गिरफ्तार एक लाख रुपए का ईनामी आरोपी रमेश विश्नोई ऊर्फ रमेश भानिया को शुक्रवार को बापर्दा अदालत में पेश किया गया। जहां से उसे जेल भेजने के आदेश दिए गए। जेल में गवाहों से उसकी शिनाख्त परेड होगी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार रमेश विश्नोई ने पूछताछ में बताया कि कोटड़ी में फायरिंग के समय वह राजू फौजी की जीप में सवार था। वारदात के बाद वह मारवाड़ गए। कुछ दिन फौजी के साथ फरारी काटी। उसके बाद वह हरियाणा चला गया। वहां उसे कुछ दिन शराब माफिया ने शरण दी। उसके बाद वह श्रमिकों के साथ रहकर मजदूरी कर रहा था। पुलिस के डर के कारण वह मोबाइल नहीं रखता था। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व रमेश विश्नोई ने चित्तौडग़ढ़ एनडीपीएस न्यायालय संख्या एक में समर्पण कर दिया था। उसके खिलाफ वर्ष-२०११ में कपासन थाने में डोडा चूरा तस्करी का मामला दर्ज हुआ था। मामले में गैरहाजिर होने के कारण गत ३१ जुलाई को यहां एनडीपीएस न्यायालय में उसकी जमानत जब्त हो गई थी। समर्पण के बाद उसे जेल भेज दिया था। भीलवाड़ा पुलिस ने गुरुवार को आरोपी को प्रोडक्शन वारंट से गिरफ्तार किया था।

Hindi News / Bhilwara / दो सिपाहियों की हत्या करने वाला ईनामी आरोपी बापर्दा अदालत में पेश, जेल भेजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.