भीलवाड़ा

जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग में 13 जने घायल

फूलियाकलां थाना क्षेत्र के गणपतिया खेड़ा में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो परिवार भिड़ गए। उनमें खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें १३ जने घायल हो गए। इन्हें फूलियाकलां अस्पताल लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा रैफर कर दिया। दोनों पक्षों ने हमले की रिपोर्ट थाने में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भीलवाड़ाJul 05, 2021 / 10:09 am

Akash Mathur

Bloody conflict over land, 13 people injured in lathi-fire battle

भीलवाड़ा. फूलियाकलां थाना क्षेत्र के गणपतिया खेड़ा में पुश्तैनी जमीन को लेकर दो परिवार भिड़ गए। उनमें खूनी संघर्ष हुआ, जिसमें १३ जने घायल हो गए। इन्हें फूलियाकलां अस्पताल लाए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद शाहपुरा रैफर कर दिया। दोनों पक्षों ने हमले की रिपोर्ट थाने में दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थानाप्रभारी कुलदीपसिंह गुर्जर के अनुसार गणपतिया खेड़ा में रहने वाले गुर्जर और वैष्णव समाज के दो परिवारों के बीच पुश्तैनी जमीन के तीन बीघा को लेकर विवाद है। विवाद कोर्ट में विचाराधीन था। जमीन को लेकर दोनों गुट कई बार आमने-सामने हो चुके। दोनों गुट जमीन पर अपना दावा कर रहे हैं। रविवार को भी दोनों पक्षों में जमीन पर बुवाई को लेकर विवाद हो गया। विवाद ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों पक्षों में लाठी-भाटा जंग हो गई। इसमें १३ जने घायल हो गए। घायलों में महिलाएं शाामिल है। झगड़ से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। फूलियाकलां पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस के अनुसार रामकिशन गुर्जर ने हेमराज वैष्णव समेत २०-२५ जनों के खिलाफ तथा हेमराज ने भी रामकिशन समेत २० जनों के खिलाफ हमले का मामला दर्ज कराया।

Hindi News / Bhilwara / जमीन को लेकर खूनी संघर्ष, लाठी-भाटा जंग में 13 जने घायल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.