भीलवाड़ा

कोरोना में भाजपा ने जुटाई भीड़, कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला

BJP gathered crowd in Corona, attacked the Collectorate Bhilwara महंगाई एवं कांग्रेस के खिलाफ सोमवार को भाजपा जिला संगठन ने कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला, कोरोना गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए जिला भाजपा ने धरने पर बड़ी संख्या में विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई। इनमें कईयों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। इन्होंने नारेबाजी के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।

भीलवाड़ाAug 03, 2021 / 10:45 am

Narendra Kumar Verma

BJP gathered crowd in Corona, attacked the Collectorate Bhilwara

भीलवाड़ा। महंगाई एवं कांग्रेस के खिलाफ सोमवार को भाजपा जिला संगठन ने कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला, कोरोना गाइड लाइन को नजर अंदाज करते हुए जिला भाजपा ने धरने पर बड़ी संख्या में विधायकों व वरिष्ठ नेताओं की अगुवाई में कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटाई। इनमें कईयों ने मास्क भी नहीं लगा रखे थे। इन्होंने नारेबाजी के बीच प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान पार्टी का झंडा उठाए जिला संगठन के विभिन्न मोर्चा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे। धरना व विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात था। BJP gathered crowd in Corona, attacked the Collectorate Bhilwara
कांग्रेस सरकार की विफ लताओं, किसानों, बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफ ी भ्रष्टाचार,बेरोजगारी, बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली के नेतृत्व में सोमवार सुबह भाजपा जिला प्रभारी दिनेश भट्ट व विधायक वि_ल शंकर अवस्थी के सानिध्य में जिला भाजपा ने कलक्ट्रेट के बाहर धरना दिया। प्रदेश की कांग्रेस सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर जिला कलक्टर शिव प्रसाद नकाते को ज्ञापन दिया गया। इस दौरान जिला प्रमुख बरजी बाई भील, मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल, सभापति राकेश पाठक पूर्व जिलाध्यक्ष दामोदर अग्रवाल साथ थे
शहर की कई कॉलोनियां प्यासी
यहां धरना स्थल पर जिलाध्यक्ष तेली ने सभा को संबोधित किया। इसमें महंगाई, बिजली की बढ़ी दरों के साथ ही शहर की कई कॉलोनियों को चम्बल परियोजना का पानी नहीं मिलने पर सरकार की कथनी व करनी पर सवाल उठाए। सीवरेज कार्य व्यवस्थित नहीं होने पर भी नाराजगी जताई। विधायक वि_ल शंकर अवस्थी ने कहा कि कांग्रेस सरकार का केवल एक मात्र काम मोदी सरकार को किसी भी तरह बदनाम करना व रोजाना मोदी हाय-हाय करना ही रह गया है। वरिष्ठ नेता कालू लाल गुर्जर ने भी संबोधित किया।
धरने में यह थे मौजूद
धरने के दौरान युवा मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवांगी कानावत, शंकर गुर्जर, सुरेंद्र सिंह पंवार, शैलेंद्र सिंह, प्रशांत मेवाड़ा, नंदलाल गुर्जर, बाबूलाल टांक, मुरलीधर जोशी, बंशीलाल पटेल, कैलाश जीनगर,कैलाश सोनी, महावीर समदानी, महेंद्र मीणा कुलदीप शर्मा, राजेश सेन, तेजेंद्र गुर्जर, पूरण डिडवानिया, इमरान कायमखानी, मुकेश शर्मा, राजकुमार आंचलिया आदि मौजूद थे।

Hindi News / Bhilwara / कोरोना में भाजपा ने जुटाई भीड़, कलक्ट्रेट पर हल्ला बोला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.