बेड़च से पकड़ी रफ्तार
मध्यप्रदेश के नीमच और रतलाम के साथ चित्तौड़गढ़ में हुई बारिश से गंभीर बांध में पानी आया। बांध का पानी बेड़च में मिला। इससे बेड़च आकर त्रिवेणी में मिल गई। दोपहर बाद त्रिवेणी का गेज 3.40 मीटर हो गया। इससे त्रिवेणी संगम के घाट डूब गए। त्रिवेणी का पानी बीसलपुर बांध में जाकर मिलता है। यह भी पढ़ें