मावा और मिठाइयां जब्त ( bhilwara news ) मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुस्ताक खान ने बताया कि मंगलवार को बीकानेर से आईं मिठाईयों की जांच की गई तो कई मिठाईयों में गड़बड़ी पाई गई। जांच के दौरान प्रारम्भिक तौर पर मावा बर्फी में मिलावटी पाई गई। यह मावा बर्फी पैकेट में पैक थी। एक पैकेट में चार किलो मावा था। इसके करीब 7 कट्टों में 10-10 पैकेट भरे हुए थे। कुल 280 किलो मावा बर्फी थी। 41 पीपों में रसगुल्ले सहित अन्य मिठाई थी। इसका वजन करीब 800 किलोग्राम था। इसके अलावा सोहन पपड़ी के आठ काटुर्न थे। यह माल बीकानेर निवासी घनश्याम शर्मा नामक व्यक्ति का था। घनश्याम वर्तमान में भीलवाड़ा में रह रहा है।
सेम्पल जांच के लिए अजमेर भेजे गए खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र राणावत ने बताया कि इस ट्रेवल्स में सोहन पपड़ी व सोहन पपड़ी के चॉकलेट रोल के काटुर्न आए थे। चॉकलेट रॉल को चेक किया तो वह गड़बड़ पाया गया। इसमें 300 पैकेट सोहन पपडी तथा 220 बॉक्स गिफ्ट पैक के थे। इसमें सभी मिठाई व बिस्कुट के पैकेट भरे हुए थे। इस माल की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई गई है। इन सभी के सेम्पल लेकर जांच के लिए अजमेर भेजे गए हैं।