भीलवाड़ा

भीलवाड़ा के लंपी प्रभावित पशुपालकों को मिलेगा 8 करोड़ मुआवजा

भीलवाड़ा. जिले के लम्पी प्रभावित पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाएगा। जिले में लम्पी रोग की चपेट में आने से बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी।

भीलवाड़ाJun 14, 2023 / 09:11 pm

Suresh Jain

भीलवाड़ा के लंपी प्रभावित पशुपालकों को मिलेगा 8 करोड़ मुआवजा

भीलवाड़ा. जिले के लम्पी प्रभावित पशुपालकों के लिए राहत की खबर है। उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाएगा। जिले में लम्पी रोग की चपेट में आने से बड़ी संख्या में दुधारू पशुओं की मौत हो गई थी। अब इन पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। पशुपालकों को मुआवजा सीधे खातों में ट्रांसफर किया जाएगा। एक पशुपालक को अधिकतम दो पशुओं का मुआवजा दिया जाएगा।

 

मुआवजा 16 जून को नगर परिषद सभागार में समारोह में दिया जाएगा। जिले में सोमवार तक 1518 पशुपालकों का सत्यापन हो चुका है। कुछ के सत्यापन में दिक्कत है। किसी पशुपालक का खाता बंद है, तो किसी के जन आधार में त्रुटि है।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले के 2005 पशुपालकों को मुआवजा दिया जाना है। इनमें 1518 का वेरिफिकेशन हुआ है। एक दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए मुआवजा तय किए गए। जिले के पशुपालकों को करीब 8 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलेगा।

इनका कहना है…
जिले के 1518 पशुपालकों के डेटा वेरिफिकेशन हो चुका है। 2005 पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। वीसी में 16 जून तक मुआवजा देने को कहा गया। एक दुधारू पशु की मौत पर चालीस हजार रुपए दिए जाएंगे।

डॉ. गौतम रांका, कार्यवाहक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा के लंपी प्रभावित पशुपालकों को मिलेगा 8 करोड़ मुआवजा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.