मुआवजा 16 जून को नगर परिषद सभागार में समारोह में दिया जाएगा। जिले में सोमवार तक 1518 पशुपालकों का सत्यापन हो चुका है। कुछ के सत्यापन में दिक्कत है। किसी पशुपालक का खाता बंद है, तो किसी के जन आधार में त्रुटि है।
पशुपालन विभाग के अधिकारियों के अनुसार जिले के 2005 पशुपालकों को मुआवजा दिया जाना है। इनमें 1518 का वेरिफिकेशन हुआ है। एक दुधारू पशु की मौत पर 40 हजार रुपए मुआवजा तय किए गए। जिले के पशुपालकों को करीब 8 करोड़ रुपए का मुआवजा मिलेगा।
इनका कहना है…
जिले के 1518 पशुपालकों के डेटा वेरिफिकेशन हो चुका है। 2005 पशुपालकों को मुआवजा दिया जाएगा। वीसी में 16 जून तक मुआवजा देने को कहा गया। एक दुधारू पशु की मौत पर चालीस हजार रुपए दिए जाएंगे।
डॉ. गौतम रांका, कार्यवाहक संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग