भीलवाड़ा

रोडवेज से कुचलकर भीलवाड़ा के दम्पती और बेटे की मौत, 100 मीटर तक घसीटते चले गए

– शाहपुरा-भीलवाड़ा मेगा हाइवे पर दुर्घटना, जेसीबी से बस उठा निकाले शव
– रिश्तेदार की शादी में भीलवाड़ा से शाहपुरा आ रहे थे
– दस दिन बाद दम्पती की दो बेटियों की शादी, मातम में बदली खुशियां

भीलवाड़ाMay 03, 2023 / 11:37 am

Akash Mathur

रोडवेज से कुचलकर भीलवाड़ा के दम्पती और बेटे की मौत, 100 मीटर तक घसीटते चले गए

भीलवाड़ा-शाहपुरा मेगा हाइवे पर मंगलवार दोपहर रोडवेज बस से कुचलकर मोटरसाइकिल सवार दम्पती और उनके बेटे की मौत हो गई। तीनों बस के टायर के नीचे आने के बाद सौ मीटर तक घसीटते चले गए। इससे शव शत-विक्षित हो गए। पुलिस ने जेसीबी मंगवा बस उठवाई और नीचे से शव निकाले। दम्पती रिश्तेदारी में निकाह में शामिल होने भीलवाड़ा से शाहपुरा जा रहे थे। दस दिन बाद दम्पती की दो बेटियों की भी शादी है। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मच गया। शादी की खुशियां मातम में बदल गई। शाहपुरा पुलिस ने तीनों शवों का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंपा। बस जब्त कर दुर्घटना का मामला दर्ज किया है।

थानाप्रभारी राजकुमार नायक ने बताया कि फकरूद्दीन सिलावट (45) मूल रूप से चित्तौड़गढ़ के भदेसर के रहने वाले थे। अभी भीलवाड़ा के गांधीनगर में परिवार के साथ रह रहे थे। फकरुदीन की बड़ी बेटी जाहिदा के ससुराल शाहपुरा में मंगलवार को शादी थी। इसके चलते फकरुद्दीन अपनी पत्नी शमीम (34) और बेटे अली (17) के साथ मोटरसाइकिल से शाहपुरा आ रहे थे। शाहपुरा से 12 किलोमीटर पहले जयपुर से शाहपुरा होकर भीलवाड़ा जा रही रोडवेज बस ने बाइक को चपेट में ले लिया। इससे तीनों बाइक सवार बस के अंदर घुस गए। सौ मीटर तक घसीटते चले गए। तीनों की मौके पर मौत हो गई। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुर्घटना के बाद चालक और परिचालक बस छोड़कर भाग गए। सूचना पर एएसपी चंचल मिश्रा व सीआई नायक पहुंचे। जेसीबी मंगवा कर बस को ऊपर कर तीनों शव निकाले।

Hindi News / Bhilwara / रोडवेज से कुचलकर भीलवाड़ा के दम्पती और बेटे की मौत, 100 मीटर तक घसीटते चले गए

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.