5 से 7 ट्रक आ रहे रोज
फल मंडी के अनुसार आम की विभिन्न किस्मों के 5 से 7 ट्रक माल रोजाना भीलवाड़ा आता है। माल आंध्रप्रदेश के विजयवाड़ा व तेलंगाना के वरांगल से आ रहा है। एक ट्रक में करीब 20 टन आम आता है। इस हिसाब से 100-140 टन आम प्रतिदिन आ रहा है। शहर में आम का सीजन अगस्त-सितम्बर तक चलता है। विजयवाड़ा व हैदराबाद का बादाम आम की मांग भीलवाड़ा में खूब रहती है।
हापुस 700 रुपए दर्जन
बाजार में हापुस आम भी आने लगे हैं। इनकी मांग ज्यादा नहीं है। हापुस कर्नाटक व महाराष्ट्र से आ रहे हैं। यह एक दर्जन हापुस आम के मंडी में थोक में भाव 550 से 600 रुपए तो फुटकर में 700 रुपए हैं।
इन राज्यों से भी आ रहा
मंडी व्यापारी अभिषेक तंबोली ने बताया कि भीलवाड़ा में प्रमुख रूप से कर्नाटक, महाराष्ट्र व गुजरात के आम आते हैं। अभी बादाम, दशहरी, तोतापुरी व हापुस की अच्छी आवक है।
यह प्रति किलो आम के दाम
किस्म थोक भाव फुटकर भाव
बादाम 40 70 से 80
दशहरी 80 100 से 110
तोतापुरी 35 से 40 50 से 60