पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह यादव समेत अन्य अधिकारी एमजीएच पहुंचे। देर रात तक आरोपियों के पैर से गोली निकाली जा रही थी। जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के नीलकंठ कॉलोनी में 6 नवंबर को कांंग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा व विद्यासागर सुराणा के घर में जमीन विवाद को लेकर कमलेश खाती व राहुल सेन आदि ने फायरिंग व हमला किया था। बारह दिन से आरोपी फरार चल रहे थे।
जवाबी फायरिंग में आरोपियों को लगी गोली
घटना को लेकर कोतवाली पुलिस मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर रविवार रात अपराधियों को पकड़ने गई। वहां आरोपियों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी फायर किया। आरोपी कमलेश व राहुल के पैर में गोली लगी। दोनों को एमजीएच लाया गया। पुलिस आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पता कर रही थी। यह भी पढ़ें
शादी समारोह में सिरफिरे ने 8 लोगों पर चढ़ा दी कार- एक की मौत, सामने आई हैरान करने वाली वजह
ये है पूरा मामला
बता दें कि कांग्रेस नेत्री पुष्पा सुराणा और उनके पति विद्यासागर सुराणा पर 6 नवंबर की शाम घर में घुसकर चार बदमाशों ने फायरिंग की थी। हालांकि, निशाना चूकने से गोली छत में घुस गई थी। जमीनी विवाद को लेकर हमला किया गया था। मुख्य आरोपी बालूराम जाट इस परिवार का परिचित होने के साथ ही घर पर दूध सप्लाई भी करता था। सुराणा ने अपनी जमीन किसी अन्य को बेच दी थी। इसको लेकर बालू जाट नाराज था। एसपी धर्मेंद्र सिंह ने फायरिंग की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसआईटी का गठन किया। जिसमें सीओ, एसएचओ कोतवाली व पुलिस लाइन के अधिकारियों को शामिल किया। एसआईटी लगातार आरोपियों की तलाश में जुटी थी। पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी दो और आरोपियों की तलाश जारी है।