भीलवाड़ा

Bhilwara news : खेती-बाड़ी करते चोट लगने पर अब मिलेगी चार गुना सहायता राशि

कृषक साथी योजना में मिलती है मदद

भीलवाड़ाNov 10, 2024 / 10:39 am

Suresh Jain

Now four times the amount of assistance will be given if someone gets injured while farming

Bhilwara news : प्रदेश में सरकार बदलने के बाद योजनाओं का नाम बदलने की चर्चाओं का दौर जारी है। राजस्थान राज्य कृषि विपणन बोर्ड की कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से सालों से संचालित राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का नाम परिवर्तन किया है। योजना के तहत प्रदेश के किसानों व खेतीहर मजदूर के लिए अलग-अलग प्रकार की दुर्घटना में अलग-अलग राशि दी जाती है।
अब 14 अक्टूबर से राज्य सरकार ने एक आदेश जारी कर इस योजना का नाम बदलकर मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना रख दिया है। कृषि शासन सचिव अशोक कुमार मीणा की ओर से जारी आदेश में अब हड्डी टूटने एवं सिर पर चोट लगने से कोमा में जाने पर मिलने वाली 50 हजार की राशि को 2 लाख रुपए किया है। पहले यह राशि 50 हजार रुपए ही थी।
बोर्ड ने कृषि उपज मंडी समितियों के लिए यह आदेश जारी करने के बाद अब योजना का नाम बदलने से किसानों व खेतीहर मजदूरों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी। बोर्ड ने कृषि उपज मंडी समितियों के माध्यम से कृषकों, खेतीहर मजदूरों की कृषि कार्य करते समय दुर्घटनाओं के बाद उन्हें पूर्व में दी जाने वाली सहायता राशि व उनके नियमों में कोई बदलाव नहीं किया है। अब योजना का नाम मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना बदलने के बाद भी पूर्व के नियमों के तहत ही आश्रितों को सहायता राशि स्वीकृत की जाएगी।
योजना का नाम बदला

कृषि उपज मंडी समिति सचिव महिपाल सिंह ने कहा कि राजीव गांधी कृषक साथी सहायता योजना का नाम अब बदल कर मुख्यमंत्री कृषक साथी सहायता योजना किया और कोमा में जाने पर 50 हजार की जगह 2 लाख रुपए किया गया है। योजना में कृषि कार्य करते समय किसानों के दुर्घटनाग्रस्त होने, अंग भंग और मृत्यु होने पर 5 हजार से लेकर 2 लाख तक की सहायता कृषि उपज मंडी समिति की ओर से प्रदान की जाती। ऐसे में यह योजना किसानों के लिए वरदान बनी हुई है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : खेती-बाड़ी करते चोट लगने पर अब मिलेगी चार गुना सहायता राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.