हर जगह रखी पीली मिट्टी नगर विकास न्यास की ओर से शहर के प्रमुख चौराहे पर ट्रैक्टर से पीली मिट्टी रखवाई ताकि महिलाओं को जंगल या नदी किनारे नहीं जाना पड़े। राजीव गांधी चौराहा, लव गार्डन रोड, आरसी व्यास कॉलोनी, शास्त्रीनगर समेत अन्य स्थानों पर मिट्टी रखवाई गई। महिलाएं यहां से दीपक कर मिट्टी अपने साथ घर ले गई। महिलाओं ने अपने घर के बाहर दहलीज पर पीली मिट्टी से रंगोली भी मनाई। वीणा खटोड़ ने बताया कि धनतेरस पर मिट्टी से जुड़ी चीजें खरीदना शुभ माना जाता है।