scriptBhilwara news : भीलवाड़ा में 23 साल पहले कॉलेज स्तर पर जीता गोल्ड…यहां से जुड़ी प्यारी यादें | Bhilwara news: Won gold at college level 23 years ago in Bhilwara...lovely memories associated with this place | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : भीलवाड़ा में 23 साल पहले कॉलेज स्तर पर जीता गोल्ड…यहां से जुड़ी प्यारी यादें

हरित मेले में आए पद्मश्री पुरस्कार विजेता देवेंद्र बोले

भीलवाड़ाJan 11, 2025 / 11:02 am

Suresh Jain

Won gold at college level 23 years ago in Bhilwara...lovely memories associated with this place

Won gold at college level 23 years ago in Bhilwara…lovely memories associated with this place

Bhilwara news : पैरालंपिक खेल में दो स्वर्ण पदक जीत चुके एथलीट देवेंद्र झाझड़िया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में पिछले 10 वर्षों में पर्यावरण संरक्षण के लिए कई अहम कदम उठाए हैं। इसकी संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी सराहना की। झाझड़िया ने शुक्रवार को चित्रकूट धाम में पांच दिवसीय हरित मेले में मीडिया से कहा कि राजनीति में पहले दादा व पोता जनप्रतिनिधि बनते थे। अब मोदी युवाओं को अवसर दे रहे हैं। मोदी के संदेश से पर्यावरण संरक्षण के लिए देशभर में सकारात्मक बदलाव आया है। मोदी के हर व्यक्ति एक पेड़ मां के नाम अभियान के परिणामस्वरूप लाखों पेड़ लगाए गए। यह पर्यावरण के लिए सबसे बड़ा संदेश था। उन्होंने कहा कि आज मेजर ध्यानचंद की तस्वीर देखकर खिलाड़ी खुद प्रेरित हो रहे हैं। 10 वर्षों में खेलों में कई सुधार हुए है। इनमें खेलो इंडिया जैसी योजनाएं शामिल हैं। राजस्थान में खेलों के लिए 900 करोड़ रुपए बजट को बड़ी उपलब्धि बताया।
देवेंद्र ने भीलवाड़ा के साथ अपनी पुरानी यादें साझा की। वे बोले कि वर्ष 2002 में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में भीलवाड़ा आए थे। यहां गोल्ड मेडल जीता था। भीलवाड़ा से मेरी बहुत सारी यादें जुड़ी हुई हैं और आज यहां हरित मेले के आयोजन को देखकर खुशी हो रही है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भीलवाड़ा में 23 साल पहले कॉलेज स्तर पर जीता गोल्ड…यहां से जुड़ी प्यारी यादें

ट्रेंडिंग वीडियो