भीलवाड़ा

Bhilwara news : लगातार बदल रहा मौसम: रबी फसलों पर पड़ेगा असर

121 प्रतिशत गेहूं की बुवाई, सर्दी के साथ उत्पादन में बढ़ोतरी की भी उम्मीद

भीलवाड़ाDec 27, 2024 / 10:19 am

Suresh Jain

Continuously changing weather: Rabi crops will be affected

BHilwara news : साल के अंत में सर्दी का असर बढ़ेगा। बीते पांच दिनों से पारा लुढ़कना शुरू हो गया है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिन का तापमान 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचेगा। मौसम अनुकूल बना रहा और अच्छी सर्दी रही तो गेहूं के उत्पादन में बढ़ोत्तरी की उम्मीद है। इस वर्ष जिले में किसानों ने भीलवाड़ा जिले में 80 हजार हेक्टेयर में गेहूं बोया है। जो कृषि विभाग की ओर से निर्धारित किए लक्ष्य का 121 फीसदी है। इधर, अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 8 डिग्री सेल्सियस का अंतर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग ने अगले तीन दिन भी सर्दी जारी रहने की संभावना जताई है। मौसम विभाग की मानें तो 27 दिसंबर को प्रदेश के कई क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होगा। इस दौरान राज्य के कुछ भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा एवं कहीं-कहीं ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही 28 दिसंबर से राज्य के कुछ भागों में घना कोहरा रहेगा।
कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि इस बार किसानों ने रबी फसल में गेहूं, जौ, चना, मसूर की बुवाई पर ज्यादा जोर दिया है। हालांकि सरसों, तारामीरा, जीरा, सब्जियां, चारा, अन्य फसल की भी बुवाई की है। इन सभी फसलों को लेकर मौसम अनुकूल बना हुआ है। मावट होने से सबसे ज्यादा गेहूं व जौ पर असर पड़ेगा। इन दोनो फसलों को फायदा होगा। हालांकि मावट पड़ने के बाद मौसम नहीं खुलता है तो फसलों में रोग लगने की संभावना रहती है। जिले में जीरे की फसल की बुवाई 112 हेक्टयर में ही हुई है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति बुवाई हेक्टयर में

फसल लक्ष्य बुवाई प्रतिशत

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : लगातार बदल रहा मौसम: रबी फसलों पर पड़ेगा असर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.