कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक विनोद कुमार जैन ने बताया कि इस बार किसानों ने रबी फसल में गेहूं, जौ, चना, मसूर की बुवाई पर ज्यादा जोर दिया है। हालांकि सरसों, तारामीरा, जीरा, सब्जियां, चारा, अन्य फसल की भी बुवाई की है। इन सभी फसलों को लेकर मौसम अनुकूल बना हुआ है। मावट होने से सबसे ज्यादा गेहूं व जौ पर असर पड़ेगा। इन दोनो फसलों को फायदा होगा। हालांकि मावट पड़ने के बाद मौसम नहीं खुलता है तो फसलों में रोग लगने की संभावना रहती है। जिले में जीरे की फसल की बुवाई 112 हेक्टयर में ही हुई है।
भीलवाड़ा जिले की स्थिति बुवाई हेक्टयर में फसल लक्ष्य बुवाई प्रतिशत