अभिभावकों ने की शिकायत इस मामले में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) योगेश चंद्र पारीक व सीबीईओ रामेश्वर जीनगर से निजी स्कूल संचालकों की शिकायत भी की। पारीक ने गंभीरता दिखाते हुए नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।विभाग ने भीलवाड़ा जिले के सभी सीबीईओ को पाबंद किया है। इतना ही नहीं, निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूल अगर आदेश की पालना नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए। सुवाणा सीबीईओ जीनगर ने बताया कि जो स्कूल संचालक सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहे है उनको नोटिस जारी कर रहे है।