भीलवाड़ा

Bhilwara news : हमें भी लगती सर्दी: कलक्टर अंकल…यह सरकार के आदेश नहीं मानते

– सरकारी में छुट्टी, निजी विद्यालय मनमानी पर उतरे
– कड़ाके की सर्दी में ठि़ठुरते स्कूल पहुंचे बच्चे
– सरकार ने 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित कर दिया

भीलवाड़ाDec 27, 2024 / 11:54 am

Suresh Jain

We also feel cold: Collector Uncle… he does not follow the orders of the government

Bhilwara news : सरकार के आदेशों की एक बार फिर निजी विद्यालय ने परवाह नहीं की। ना ही इन पर जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग का नियंत्रण दिखा। राजस्थान में सरकारी स्कूलों में 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक सरकार ने शीतकालीन अवकाश कर दिया है। लेकिन क्रिसमस निकलते ही निजी विद्यालयों ने आदेशों को दरकिनार कर स्कूल खोल दिया। एक तरफ सर्दी कहर ढहा रही है। दूसरी ओर गुरुवार को बच्चे ठिठुरते स्कूल पहुंचे। सिर से पैर तक गर्म कपड़ों में लिपटे रहे। कक्षाकक्ष में गलन का अहसास था। यहीं हाल अभिभावकों का भी रहा। इसके बावजूद निजी विद्यालयों ने ध्यान नहीं दिया। बच्चों की भी मजबूरी थी कि स्कूल खुलने से पहुंचना जरूरी था। छोटे बच्चों को खासतौर से सर्दी में सुबह उठाकर स्कूल भेजना परीक्षा से कम नहीं रहा। शहर में संचालित कई निजी स्कूल गुरुवार को खुले रहे। मामले में जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) से सम्पर्क किया गया तो उनका कहना था कि हमने सभी निजी विद्यालय के संचालक को पाबंद कर दिया है। लेकिन पाबंदी नजर नहीं आई। मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले सात दिन तेज सर्दी का अलर्ट जारी कर रखा है। बच्चों को अब इस मामले में कलक्टर नमित मेहता से दखल की उम्मीद है।
अभिभावकों ने की शिकायत

इस मामले में अभिभावकों ने जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) योगेश चंद्र पारीक व सीबीईओ रामेश्वर जीनगर से निजी स्कूल संचालकों की शिकायत भी की। पारीक ने गंभीरता दिखाते हुए नोटिस जारी कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।विभाग ने भीलवाड़ा जिले के सभी सीबीईओ को पाबंद किया है। इतना ही नहीं, निर्देश दिए हैं कि निजी स्कूल अगर आदेश की पालना नहीं करते हैं तो उन पर कार्रवाई की जाए। सुवाणा सीबीईओ जीनगर ने बताया कि जो स्कूल संचालक सरकार के आदेशों की पालना नहीं कर रहे है उनको नोटिस जारी कर रहे है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : हमें भी लगती सर्दी: कलक्टर अंकल…यह सरकार के आदेश नहीं मानते

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.