जल संसाधन विभाग बांध की दाईं मुख्य नहर में पहले पानी छोड़ेंगे। यह पानी मांडल और बनेड़ा तक पहुंचेगा। नहरों में पानी छोड़ने से सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा। गत दिनों मेजा बांध की जल वितरण समिति की बैठक में नहरों में पानी छोड़ने का निर्णय हुआ था।
गौरतलब है कि 30 फीट भराव क्षमता के मेजा बांध में इस बार 26.30 फीट से अधिक पानी आया है। 26.30 फीट में से पेयजल के लिए 341.99 एमसीएफटी पानी रिजर्व रहेगा। सिंचाई के लिए उपलब्ध कुल पानी 1367.99 एमसीएफटी का नहरों में जल संचालन होगा। प्रतिदिन 16 एमसीएफटी पानी दो नहरों दाईं मुख्य व बाईं मुख्य नहर में प्रवाहित किया जाएगा। नहर संचालन के लिए दो महीने 25 दिवस रहेंगे।