भीलवाड़ा

Bhilwara news : दीपावली पर गिफ्ट में बढ़ा ड्राईफ्रूट्स का चलन, भीलवाड़ा में 10 करोड़ के कारोबार की आस

बादाम: अमरीका व मुम्बई तो काजू गोवा व आंध्रप्रदेश से आ रहा

भीलवाड़ाOct 23, 2024 / 11:13 am

Suresh Jain

The trend of dry fruits as gifts increases on Diwali

Bhilwara news : दीपावली पर गिफ्ट में बढ़ा ड्राईफ्रूट्स का चलन, भीलवाड़ा में 10 करोड़ के कारोबार की आसदीपावली पर ड्राईफ्रूट्स की खपत बढ़ जाती है। भीलवाड़ा में इस क्षेत्र का कारोबार 10 से 12 करोड़ रुपए पहुंचने के आसार हैं। काजू, बादाम, पिस्ता, अंजीर और किशमिश की मांग गिफ्ट पैक और मिठाइयों के साथ घर-घर पहुंचने लगी है। बाजार में कुछ दिन पहले से ड्राईफ्रूट्स की खरीदारी शुरू हो गई। शहर के बाजार नंबर दो, सरकारी दरवाजा, आजदनगर क्षेत्र में रोजाना ड्राईफ्रूट्स की बिक्री हो रही है। स्थानीय व्यापारी काजू और बादाम की ग्रेडिंग कर रहे हैं। शहर में बड़े पैमाने पर गिट पैक तैयार किए जा रहे हैं।
ड्राईफ्रूट्स के बाजारों में कई व्यापारी हैं। कई किराणा व छोटे दुकानदार भी ड्राईफ्रूट्स रखते हैं। व्यापारियों का कहना है टेक्सटाइल व माइनिंग क्षेत्र से जुड़े व्यापारियों के आधार पर अब ड्राईफ्रूट्स का प्रमुख केंद्र बन चुका है। यहां से अन्य राज्यों को भी ड्राईफ्रूट्स भेजे जा रहे हैं। इस कारण दामों में बढ़ोतरी हुई है। बांग्लादेश के कारण भी ड्राईफ्रूट्स के दाम में तेजी आई हुई है।
80 से 400 रुपए किलो की तेजी

व्यापारी आशीष गर्ग का कहना है कि दीपावली के समय ड्राईफ्रूट्स का कारोबार डेढ़ गुना बढ़ जाता है। सर्दियों और त्योहारों को ध्यान में रखते भीलवाड़ा जिले में कुल 10 करोड़ रुपए का ड्राईफ्रूट्स कारोबार होता है। पिछले साल के मुकाबले ड्राईफ्रूट्स में 80 से 400 रुपए प्रति किलोग्राम की तेजी आई हुई है। इस गिफ्ट पैंक पर विशेष जोर दिया जा रहा है। बाजार में 600 से 3000 रुपए तक का गिफ्ट पैक उपलब्ध है।
ड्राईफ्रूट्स के मौजूदा दाम

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दीपावली पर गिफ्ट में बढ़ा ड्राईफ्रूट्स का चलन, भीलवाड़ा में 10 करोड़ के कारोबार की आस

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.