भीलवाड़ा

Bhilwara news : चार बच्चे होने चाहिए…अन्यथा अल्पसंख्यक हो जाएंगे: शास्त्री

बागेश्वर धाम भीलवाड़ा में: धर्म विरोधी गतिविधियां बढ़ने पर जताई चिंता

भीलवाड़ाNov 10, 2024 / 10:29 am

Suresh Jain

There should be four children…otherwise we will become a minority: Shastri

Bhilwara news : बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून की वकालत की। साथ ही चेताया कि ऐसा नहीं होने पर हिंदू अल्पसंख्यक हो जाएंगे। अभी समुदाय विशेष के 12 व हमारे दो ही बच्चे हैं। कानून नहीं बनता है तो हमारे 12 नहीं तो कम कम से चार बच्चे तो होने ही चाहिए। उन्होंने परिवार की चारों संतानों का काम बांटा। दो संतान अधिकारी बने, एक सनातनी तथा एक घर-परिवार चलाए। शास्त्री शनिवार को तेरापंथ नगर में हनुमंत कथा कर रहे थे। उन्होंने हिंदू एकता का आह्वान किया।
शास्त्री बोले-हम युवाओं को महात्मा या संत नहीं बनाना चाहते हैं। वे भगवान का सच्चा भक्त बनें। आज देश में धर्मविरोधी गतिविधियां तेजी से बढ़ रही है। उन्होंने भीलवाड़ा में गाय की पूंछ काटने, उदयपुर में कन्हैयालाल व भीलवाड़ा के आदर्श हत्याकांड का जिक्र किया। साथ ही हर मंगलवार व शनिवार को एक जगह या मंदिर में एकत्र होने की अपील की ताकि सनातन की एकजुटता का संदेश मिले।
लव जिहाद पर चिंता जताई व कहा कि बेटियां बचानी है। बेटे व बेटियों को संस्कार देना शुरू कीजिए। पहले हर घर में रामायण होती थी। अब घर में टीवी व बच्चों के हाथ में मोबाइल हैं। शास्त्री ने घोषणा की कि बिहार में सरकार के मना करने के बावजूद 12 लाख भक्त कथा में आए थे। वही ही नजारा भीलवाड़ा में देखने को मिला।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : चार बच्चे होने चाहिए…अन्यथा अल्पसंख्यक हो जाएंगे: शास्त्री

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.