भीलवाड़ा

Bhilwara news: तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का जांचेंगे शैक्षणिक स्तर

छात्र के कमजोर होने पर दूर करेंगे शिक्षक

भीलवाड़ाJan 23, 2025 / 11:31 am

Suresh Jain

The academic level of students from class 3rd to 8th will be checked

Bhilwara news: तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का शैक्षणिक स्तर कितना है, वे किस विषय में कमजोर हैं और किसमें उनको अतिरिक्त अभ्यास की जरूरत है। इसके लिए मंगलवार व बुधवार को भी एक घंटे की परीक्षा में हिन्दी, अंग्रेजी व गणित की परीक्षा हुई।
मुख्यमंत्री शिक्षित राजस्थान अभियान एमएसआरए के तहत विद्यार्थियों को उनकी स्वयं की कक्षा के स्तर तक लाया जाना है। कक्षा 3 से 8वीं तक के विद्यार्थियों का साल में दो बार कपीटेन्सी बेस्ड आकलन होना है। प्रथम आकलन में मंगलवार को सुबह 11 से 12 बजे तक हिन्दी, दोपहर 1 से 2 बजे तक अंग्रेजी की परीक्षा हुई। बुधवार को गणित विषय की परीक्षा हुई।
परीक्षा 33 जिलों के आधार पर की गई। उसी के अनुसार डाइट से संग्रहण व वितरण केन्द्र स्थापित हुए। इसके प्रश्न पत्र डाइट की ओर से पीइइओ के माध्यम से स्कूलों में पहुंचाए गए हैं। इसके लिए सीबीइओ को रिजर्व प्रश्न पत्र भी दिए गए थे। इस आंकलन के लिए हर प्रश्न पत्र में 20 सवाल थे। कक्षा 3 से 5 तक के प्रश्न पत्र व उत्तर पत्रक एक ही पेज पर थे। कक्षा 6 से 8वीं के लिए ओसीआर शीट व प्रश्न पत्र अलग-अलग थे।
एक प्रश्न के चार विकल्प

सुवाणा के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने बताया कि इस प्रश्न पत्र में एक सवाल के 4 विकल्प दिए गए। कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थियों को सही विकल्प के सामने चौकोर बॉक्स में सही का चिन्ह बनाना था। वहीं, कक्षा 6 से 8वीं तक के विद्यार्थियों को ओसीआर शीट पर पेंसिल से सही का निशान बनाना था। गणित का प्रश्न पत्र दो भाषा में हुआ। पहली बार आंसर को हर पेपर में अलग-अलग दिए थे। ताकि कोई भी नकल करता है तो उसका उत्तर गलत हो सकता है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news: तीसरी से आठवीं तक के विद्यार्थियों का जांचेंगे शैक्षणिक स्तर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.