Tenth anniversary of Bhaktamar Aarti: Vidhan Pooja and Shantidhara
Bhilwara news : आरके कॉलोनी तरणताल के सामने स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भक्तामर आरती की दसवीं वर्षगांठ पर भक्तामर विधान पूजन व शाम को भक्तामर की संगीतमय आरती का आयोजन किया गया। उपाध्यक्ष चैनसुख शाह ने बताया कि सुबह मूलनायक आदिनाथ भगवान पर प्रथम अभिषेक व शांतिधारा अशोक गंगवाल ने की। प्रेमचन्द सेठी, सुरेन्द्र गोधा, महावीर सेठी के सानिध्य में भक्तामर विधान किया गया। मुख्य कलश की स्थापनी लीना शाह ने की। सीमा जैन ने दीप प्रज्जवलित कर विधान का मंगलाचरण किया। वीणा मंगल, शकुंतला गंगवाल, पिंकी शाह के संगीतमय भजनों के साथ मंजू सेठी, कौशल्या अग्रवाल, मीना हुमड, निशा शाह, सुलोचना सोनी, मीनाक्षी जैन, स्नेहलता पंचोली, कमला अग्रवाल, अंजना गोधा, रेखा पाण्ड्या, अंजली गदिया, मनफूल काला, सुशीला सोनी अन्य ने विधान पर श्रीफल चढ़ाकर आराधना की। सुमन सेठी ने विधान की आरती की। सायंकाल कमल नयन शाह, ज्ञानचन्द पाटनी, सुरेन्द्र गोधा के सहयोग से भक्तामर की संगीतमय बडी आरती की गई। मुख्य आरती अजित कुमार कौशल्या अग्रवाल के साथ रुपेन्द्र, रेखा गोधा, आत्मप्रकाश, पूजा लुहाडिया, मनोज, दीप्ति अजमेरा ने अपने थाल में 48 दीप प्रज्जवलन किए। इस दौरान श्रावक-श्राविकाओं ने भक्ति नृत्य किया।
Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : भक्तामर आरती की दसवीं वर्षगांठ: विधान पूजन व शांतिधारा