भीलवाड़ा

Bhilwara news : दस हजार लीजधारकों को तीन सप्ताह में भरना होगा फॉर्म 2

ईसी के लिए सुप्रीम कोर्ट से तीन सप्ताह की राहत

भीलवाड़ाNov 16, 2024 / 11:18 am

Suresh Jain

Ten thousand lease holders will have to fill Form 2 in three weeks

Bhilwara news : खान विभाग ने लीज व क्वारीलाइसेंसधारकों से पोर्टल पर फॉर्म 2 अपलोड करने को कहा। विभाग के अतिरिक्त निदेशक, अधीक्षण खनिज अभियंता, खनि अभियंता व सहायक खनिज अभियंताओं से अपने क्षेत्र के माइनिंग एसोसिएशनों के पदाधिकारियों के साथ शुक्रवार को बैठक कर सुप्रीम कोर्ट के निर्देशों से अवगत करवाने को कहा। पर्यावरण स्वीकृति नहीं मिलने के अभाव में प्रदेश की लगभग 10 हजार खदाने बंद होने वाली थी, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने तीन सप्ताह की राहत दी। इसे लेकर खान सचिव टी. रविकान्त ने कहा कि जिला स्तर से पर्यावरण स्वीकृतियां प्राप्त लीज व क्वारी लाइसेंस धारकों को यह स्पष्ट हो जाना चाहिए कि परिवेश पोर्टल पर तीन सप्ताह में फार्म 2 अपलोड नहीं करने की स्थिति में आगे राहत नहीं मिल सकेगी। ऐसे में खनन कार्य बंद होने के अलावा विकल्प नहीं रहेगा।
फार्म 2 अपलोड कराने के लिए भीलवाड़ा समेत 13 जिले के अधिकारियों को निर्देश दिया गया। प्रदेश में लगभग 10 हजार खदानें हैं। इनमें जोधपुर में सर्वाधिक 3420 और बालेसर में 3266 लीज व क्वारी लाइसेंस धारकों को परिवेश पोर्टल पर फार्म 2 अपलोड करना है। भीलवाड़ा, बिजौलियां, चित्तौड़गढ़, निम्बाहेड़ा, आदि में 100 से अधिक लीज व क्वारी लाइसेंस धारकों की ओर से फार्म 2 अपलोड किया जाना है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : दस हजार लीजधारकों को तीन सप्ताह में भरना होगा फॉर्म 2

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.