भीलवाड़ा

BHilwara news : शिक्षक अब ना दे सकेंगे ट्यूशन और ना ही कोचिंग में पढ़ा सकेंगे

शिक्षा निदेशालय को देना होगा शपथ पत्र

भीलवाड़ाDec 21, 2024 / 11:13 am

Suresh Jain

Teachers will no longer be able to give tuitions or teach in coaching

BHilwara news : सरकारी स्कूलों के शिक्षक अब ट्यूशन और कोचिंग सेंटर में नहीं पढ़ा सकेंगे। वे कोचिंग सेंटर चला भी नहीं सकेंगे। शिक्षा निदेशक सीताराम जाट के हालिया आदेश में सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इस बारे में निर्देश दिए गए। सरकारी शिक्षकों की ओर से ट्यूशन और कोचिंग में पढ़ाने के प्रकरण सामने आने के बाद निदेशक ने 12 बिंदुओं की गाइडलाइन जारी की है।
गाइडलाइन के मुताबिक शिक्षा सत्र शुरू होते ही सभी सरकारी विषय अध्यापकों को ट्यूशन नहीं पढ़ाने का शपथ पत्र देना होगा। सेवारत शिक्षकों का प्राइवेट कोचिंग सेंटरों में पढ़ाने और ट्यूशन करने को विभाग ने गलत माना है। शिक्षक और कार्मिकों की ओर से विभाग की स्वीकृति के बिना स्वयं के कोचिंग सेंटर चलाने की शिकायत मिलने पर सभी संस्था प्रधानों को ऐसे शिक्षकों को पाबंद करने के आदेश दिए।
शिकायत मिलने पर संबंधित शिक्षकों के खिलाफ राजस्थान सिविल सेवा नियम 1958 तथा राजस्थान सिविल सेवा (आचरण) नियम-1971 के तहत कार्रवाई की जाएगी। निदेशक ने जिला शिक्षा अधिकारियों को माध्यमिक स्कूल के निरीक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं से व्यक्तिगत संपर्क कर वस्तुस्थिति की जानकारी लेने के भी निर्देश दिए हैं। आदेश में यह उल्लेख है कि शिक्षक एक या दो बच्चों को पढ़ा सकते हैं।
विज्ञान, गणित-अंग्रेजी में ट्यूशन की प्रवृत्ति अधिक

सरकारी स्कूल में अमूमन 10वीं में गणित, विज्ञान अंग्रेजी तथा उच्च माध्यमिक स्कूलों साइंस, कॉमर्स के ऐच्छिक विषयों में ट्यूशन की प्रवृत्ति अधिक रहती है। सामान्य तौर पर इन विषयों के अधिकतर अध्यापक स्कूलों में ट्यूशन प्रवृत्ति को लेकर स्कूलों में एकाग्रचित्त होकर नहीं पढ़ाते, मजबूरन छात्रों को उनके घर ट्यूशन के लिए जाना पड़ता है। इससे रोकने के लिए शिक्षा विभाग ने पहले भी आदेश जारी किए थे।
इनकी करनी होगी पालना

Hindi News / Bhilwara / BHilwara news : शिक्षक अब ना दे सकेंगे ट्यूशन और ना ही कोचिंग में पढ़ा सकेंगे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.