भीलवाड़ा

Bhilwara news : निजी स्कूलों के शिक्षक कर रहे रीट की तैयारी

फरवरी में होगी राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा

भीलवाड़ाDec 26, 2024 / 11:15 am

Suresh Jain

Teachers of private schools are preparing for REET

Bhilwara news : राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा (रीट) की घोषणा के साथ ही बेरोजगार अभ्यर्थी परीक्षा की तैयारी में जुट गए हैं। इसके ऑनलाइन आवेदन भरने शुरू हो गए हैं। ऐसे में निजी स्कूलों में पढ़ा रहे बीएड डिग्रीधारी शिक्षकों में से कई ने रीट में अच्छे अंक हासिल करने के लिए पूरी तरह तैयारी में जुट गए ताकि रीट क्लीयर कर भविष्य में होने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए योग्यता हासिल कर सकें। हालांकि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार ने बेरोजगारों को राहत देते हुए रीट के प्रमाण पत्र को अब स्थायी कर दिया है। अन्यथा अभ्यर्थियों की संख्या में और इजाफा हो सकता था।
27 फरवरी को परीक्षा प्रस्तावित

रीट की परीक्षा 27 फरवरी को जिला मुख्यालयों पर प्रस्तावित है। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर को नोडल एजेंसी बनाया है।16 दिसंबर से आवेदन शुरू हो गए।15 जनवरी तक ऑनलाइन आवेदन जमा किए जा सकेंगे। पूर्व में रीट के प्रमाण पत्र की वैधता तीन साल थी, लेकिन पूर्व की सरकार ने वैधता स्थायी करने की घोषणा की थी। रीट परीक्षा 2022 के बाद पहली बार हो रही है, जबकि 2021 में हुई लेवल-2 की परीक्षा नकल प्रकरण के कारण निरस्त हो गई थी। निजी स्कूलों में शिक्षकों का संकट होने से बिना बी.एड. डिग्रीधारी बेरोजगारों से शिक्षण करवाया जा रहा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : निजी स्कूलों के शिक्षक कर रहे रीट की तैयारी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.