भीलवाड़ा

Bhilwara news : 6 से 12 तक के विद्यार्थी पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ

5 ई कार्यक्रम: थर्ड एजुकेशन एंड मास अवेयरनेस प्रोग्राम

भीलवाड़ाNov 04, 2024 / 10:55 am

Suresh Jain

Students from class 6 to 12 will study road safety lessons

Bhilwara news : लगातार बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए शिक्षा विभाग के अनूठी पहल की है। विभाग 5 ई एज्यूकेशन एंड मास वेयरनेस प्रोग्राम लेकर आया है। इसके तहत छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की पढ़ाई करवाई जाएगी। गैर सरकारी संगठन इंटरनेशनल रोड फेडरेशन-इंडिया चैप्टर (आईआरएफआईसी ) सड़क सुरक्षा के लिए कार्य कर रहा है। इसका मिशन बेहतर व सुरक्षित सड़कों और सड़क नेटवर्क के विकास और रखरखाव को प्रोत्साहित करना है। इसके के लिए 5 ई कार्यक्रम विकसित किया है। इसके तहत दो किमी के दायरे में विद्यालयों का मानचित्रण करके योजना बनाई जा रही है। कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की शिक्षा देने की योजना है। यह शिक्षा आजीवन सड़क सुरक्षा की आदतें डालने और युवाओं की सड़क पर खतरों के बारे में जागरूक करने में महत्वपूर्ण हैं। इस सबंध में प्रारंभिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने आदेश जारी किया है।
सीबीईओसुवाणारामेश्वरलाल जीनगर ने बताया कि लगातार बढ़ रही सड़कदुघर्टनाओं में सबसे अधिक युवा शिकार हो रहे हैं। ऐसे में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा की जानकारी देने से निश्चित तौर पर जागरूकता आएगी। सभी संस्था प्रधानों को इस संबंध में निर्देश दिए हैं।
इन पर रहेगा जोर

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : 6 से 12 तक के विद्यार्थी पढ़ेंगे सड़क सुरक्षा का पाठ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.