भीलवाड़ा

bhilwara news : राज्य स्तरीय निवेश उत्सव में उद्यमियों का टोटा, फोन कर कर के बुलाना पड़ा

– संख्या बढ़ाने के लिए कर्मचारियों व सीए तक को बुलाया

भीलवाड़ाApr 01, 2025 / 09:23 am

Suresh Jain

There was a shortage of entrepreneurs at the state level investment festival, they had to be called over and over again

There was a shortage of entrepreneurs at the state level investment festival, they had to be called over and over again

bhilwara news : राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत आयोजित निवेश उत्सव में उद्यमियों की संख्या काफी कम देखने को मिली। संख्या बढ़ाने के लिए अधिकारी को औद्योगिक संगठनों की मदद लेनी पड़ी। कार्यक्रम के दौरान संस्थाओं के कर्मचारी, सीए, टेक्स बार एसोसिएशन के सदस्य को बुलाना पड़ा। हालांकि उद्योग विभाग के संयुक्त आयुक्त केके मीना ने 200 जनों के उपस्थित होने का दावा किया। जबकि सभागार की कुर्सियां खाली थी। जयपुर में आयोजित समारोह के तहत जिला स्तरीय समारोह नगर निगम सभागार में हुआ। समारोह के शुरू होने के दौरान मात्र एक दर्जन लोग मौजूद थे। बाद में जिला उद्योग केंद्र के अधिकारी ने अन्य संस्थाओं को फोन करके उनसे कार्मिकों को भेजने का आग्रह किया। जबकि भीलवाड़ा में इंवेस्टमेंट समिट में 400 से अधिक उद्यमियों ने करीब 11 हजार करोड़ से अधिक के एमओयू किए थे। समारोह की शुरुआत सांसद दामोदर अग्रवाल एवं कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने दीप प्रज्ज्वलित करके की। मुख्यमंत्री ने औद्योगिक विकास के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं का विमोचन किया। प्रदेश में 3 लाख करोड़ के प्रोजेक्ट की ग्राउंड ब्रेकिंग की। इनमें से 17 निवेश प्रस्ताव भीलवाड़ा के है। भीलवाड़ा के गणपत केयर फाउंडेशन की फ्लाइंग स्कूल हमीरगढ के लिए मुख्यमंत्री ने सम्मान पत्र दिया। निवेश प्रस्तावों की मोनिटरिंग व ट्रेकिंग के लिए मोबाइल एप लांच किया। सभागार के बाहर टैक्सी खरीदने पर अनुदान के स्वीकृति पत्र गोपाल लाल धोबी, गणेश भील व सुरेश खटीक को प्रदान किए।ं

Hindi News / Bhilwara / bhilwara news : राज्य स्तरीय निवेश उत्सव में उद्यमियों का टोटा, फोन कर कर के बुलाना पड़ा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.