जिला शिक्षा अधिकारी नारायण जागेटिया ने बताया कि अभ्यर्थी परीक्षा के लिए आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर प्राप्त कर सकेंगे। प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट एवं एसएसओ पोर्टल पर 25 दिसंबर को जारी किए जाएंगे। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने के 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पहचान के लिए परीक्षा केंद्र पर मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) लेकर उपस्थित होना होगा। यदि मूल आधार कार्ड पर फोटो पुरानी अथवा अस्पष्ट है तो अन्य मूल फोटो युक्त पहचान-पत्र यथा मतदाता पहचान-पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस जिसमें रंगीन एवं नवीनतम स्पष्ट फोटो हो, लेकर परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होना होगा।
यह है विषयवार परीक्षा कार्यक्रम दिनांक पारी विषय सेंटर अभ्यर्थी
- 28 दिसंबर सुबह सा.विज्ञान 13 4509
- 28 दिसंबर दोपहर हिंदी 10 3542
- 29 दिसंबर सुबह जीके 35 11651
- 29 दिसंबर दोपहर साइंस 06 2443
- 30 दिसंबर सुबह गणित 05 1691
- 30 दिसंबर दोपहर संस्कृत 04 1457
- 31 दिसंबर सुबह अंग्रेजी 02 706