भीलवाड़ा

Bhilwara news : स्कूली बालिकाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने स्कूली बालिकाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए योजना शुरू की है।

भीलवाड़ाOct 17, 2024 / 11:23 am

Suresh Jain

Financial help to school girls

Bhilwara news : बालिका शिक्षा फाउंडेशन ने स्कूली बालिकाओं को आर्थिक सहायता देने के लिए योजना शुरू की है। इस योजना का लाभ उन्हीं बालिकाओं को दिया जाएगा जो शारीरिक अक्षमतायुक्त तथा मूक-बघिर एवं नेत्रहीन बालिकाएं हैं और सरकारी स्कूलों में नियमित रूप से अध्ययनरत हैं।
फाउंडेशन सचिव तेजपाल मूंड के अनुसार शैक्षणिक सत्र 2024-25 में फाउंडेशन शारीरिक अक्षमतायुक्त एवं मूक-बघिर एवं नेत्रहीन बालिकाओं के लिए आर्थिक सबलता पुरस्कार योजना के तहत आर्थिक सहायता दी जाएगी। राजकीय विद्यालयों को योजना की पात्र बालिकाओं की सूचना दस नवंबर तक अपलोड करनी होगी। संबंधित जिला शिक्षा अधिकारी से डीइओ ऑफिस लॉगिन से प्रमाणीकरण एवं सत्यापन 30 नवंबर तक करना होगा। कक्षा एक से आठ तक की बालिकाओं को दो हजार रुपए एवं कक्षा 9 से 12 तक की बालिकाओं को पांच हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : स्कूली बालिकाओं को मिलेगी आर्थिक सहायता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.