भीलवाड़ा

राजस्थान में महिला डॉक्टर के सामने युवक ने उतारे कपड़े, बोला मुझे चेक करो, गार्ड-गार्ड चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं पहुंचा

Bhilwara News : अस्पताल के मनोरोग विभाग में एक युवक ने महिला चिकित्सक के सामने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और बोला कि मुझे चेक करो।

भीलवाड़ाAug 31, 2024 / 11:57 am

Supriya Rani

भीलवाड़ा. कोलकाता में महिला चिकित्सक का रेप कर हत्या करने के मामले में मचा बवाल अभी थमा भी नहीं कि महात्मा गांधी अस्पताल में शुक्रवार सुबह एक घटना ने हड़कप मचा दिया। अस्पताल के मनोरोग विभाग में एक युवक ने महिला चिकित्सक के सामने कपड़े उतारने शुरू कर दिए और बोला कि मुझे चेक करो। महिला चिकित्सक गार्ड-गार्ड चिल्लाती रही, लेकिन कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद पास के कमरे में बैठे एक अन्य चिकित्सक ने वहां पहुंच युवक को वहां से रवाना किया। महिला चिकित्सक ने अस्पताल प्रशासन से सिक्योरिटी बढ़ाने की मांग की।

युवक पहले शर्ट और फिर पेंट उतारने लगा

दरअसल, एमजीएच भीलवाड़ा में सुबह आउटडोर सामान्य चल रहा था। करीब 10 बजे एक युवक अस्पताल के प्रथम तल पर 8 मनोरोग विभाग में पहुंचा। युवक के हाथ में पर्ची व इसीजी रिपोर्ट थी। उसने महिला मनोरोग चिकित्सक के सामने पहले शर्ट उतारा और फिर पेंट उतारने लगा और बोला की मुझे चेक करो। यह देख महिला चिकित्सक दंग रह गई। गार्ड-गार्ड चिल्लाई। पास कमरे में मरीज देख रहे चिकित्सक चिल्लाने की आवाज सुनकर वहां पहुंचे। युवक को कपड़े उतारने से रोका और वहां से रवाना किया।

युवक नशे की हालत में!

युवक नीचे जाने के बाद वह आउटडोर के हॉल में बीचोंबीच लेट गया। यह देख तमाशबीनों की भीड़ जमा हो गई। लोगों के दखल के बाद होमगार्डकर्मी उसे मेडिकल आउटडोर में ले गए। वहां भी मौजूद महिला चिकित्सक ने उसे नहीं देखा और फिजिशियन को दिखाने की सलाह दी। होमगार्ड के कहने पर बाद में उसे परामर्श देकर रवाना किया। माना जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था।

मनोरोग विभाग में पहले भी हुई ऐसी घटना

विभाग में इस तरह की घटनाएं पहले भी हुई है। कुछ साल पहले एक मरीज ने डॉक्टर पर हमले का प्रयास किया। कई मरीज दिखाने आते हैं और अजीबों-गरीब हरकत करते है। पिछले दिनों एक मरीज थूक कर चला गया। असल में चिकित्सक कक्ष छोटे है और टेबल भी छोटी है। मरीज और डॉक्टर के बीच दूरी नहीं रह पाती। चिकित्सक के कमरे के बाहर गार्ड जरूरी है। यहां मनोरोग, ईएनटी, डेंटल, चर्मरोग विभाग में महिला चिकित्सक सेवाएं दे रही है। – डॉ. वीरभान चंचलानी, अध्यक्ष, मनोरोग विभाग
यह भी पढ़ें

मंदिर में गाय की कटी पूंछ मिलने पर भड़के हिंदूवादी संगठन, उग्र आंदोलन की दी चेतावनी, पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप

Hindi News / Bhilwara / राजस्थान में महिला डॉक्टर के सामने युवक ने उतारे कपड़े, बोला मुझे चेक करो, गार्ड-गार्ड चिल्लाती रही लेकिन कोई नहीं पहुंचा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.