25 क्विंटल सीमा निर्धारित गिरदावरी में बुवाई क्षेत्रफल हैक्टेयर में अंकों व शब्दों में, बोई गई फसल का नाम व रकबा स्पष्ट रूप से अंकित होगा। बटाईदार की स्थिति में कृषि भूमि मालिक एवं बटाईदार के मध्य बुवाई से पूर्व या बुवाई अवधि मूंग, उड़द के लिए जून 2024 से जुलाई 2024 तथा मूंगफली के लिए मई 2024 से जुलाई 2024 नोटिफिकेशन 30 सितंबर 2024 के समय का अनुबंध मान्य होगा जो 100 रुपए के नॉन-ज्यूडिशियल स्टाम्प पर होगा। बटाई अनुबंध को पंजीकरण के समय अपलोड करवाना अनिवार्य होगा। केंद्र सरकार के 25 प्रतिशत अनुमानित लक्ष्यों के आधार पर मूंग व मूंगफली में 25 क्विंटल प्रति किसान अधिकतम क्रय सीमा तय की गई है।
किसान के मोबाइल पर आएगा संदेश राजफैड के ऑनलाइन पंजीयन पोर्टल की ओर से जिंसवार स्वत: वरीयता में किसानों को पंजीकृत मोबाइल नंबर पर तुलाई संदेश भेजा जाएगा। कृषक तय तुलाई दिन से अधिकतम 10 दिवस में जिंस तुलवा सकेगा। जिले में 13 क्रय विक्रय एवं ग्राम सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से फसलों की खरीद होगी। एक किसान के जनआधार कार्ड पर एक रजिस्ट्रेशन किया जा सकेगा। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के माध्यम से अधिकतम 25 क्विंटल फसलों की खरीद की जाएगी। उधर दीपावली को देखते किसान मूंग को मंडी में खुली बोली कर बिक्री कर रहे हैं। न्यूनतम समर्थन मूल्य पर मूंग की बिक्री से पूर्व ऑनलाइन पंजीयन के लिए अधिकृत वेबसाइट ठप रही।
फसल समर्थन मूल्य