क्षेत्रीय अधिकारी दीपक घनेटवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली कि हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर स्थित अर्थ एलीमेंट एंटरप्राइजेज प्लांट में वेस्ट मटेरियल जलने से बदबू आने से कीरों की झोपड़ियां स्वरूपगंज, बिल्लियां आदि गांवों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी है। इसे गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच की तो लोगों की शिकायत सही पाई गई। इस पर प्लांट संचालक को प्रदूषण नहीं फैलाने के लिए पाबंद करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लोगों का यह भी आरोप है कि प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज को प्लांट मालिक नदी नालों में डाल रहे हैं। इससे पीने का पानी भी दूषित हो रहा है।