भीलवाड़ा

Bhilwara news : केमिकल्स प्लांट से फैल रहा प्रदूषण, विभाग ने किया पाबंद

ग्रामीणों की समस्या पर प्रदूषण नियंत्रण मंडल ने की कार्रवाई

भीलवाड़ाOct 10, 2024 / 11:11 am

Suresh Jain

Pollution spreading from chemical plants, department imposed restrictions

Bhilwara news : केमिकल्स प्लांट से निकलने वाले जहरीले धुएं और वेस्ट मटेरियल की दुर्गंध से क्षेत्र के लोग काफी परेशान है। इस मामले में राजस्थान प्रदूषण नियंत्रण मंडल के क्षेत्रीय अधिकारी को शिकायत मिलने पर तुरन्त कार्रवाई करते हुए फैक्ट्री संचालक को नोटिस जारी किया है।
क्षेत्रीय अधिकारी दीपक घनेटवाल ने बताया कि ग्रामीणों की शिकायत मिली कि हमीरगढ़ ग्रोथ सेंटर स्थित अर्थ एलीमेंट एंटरप्राइजेज प्लांट में वेस्ट मटेरियल जलने से बदबू आने से कीरों की झोपड़ियां स्वरूपगंज, बिल्लियां आदि गांवों में रहने वाले लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी है। इसे गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची। टीम ने जांच की तो लोगों की शिकायत सही पाई गई। इस पर प्लांट संचालक को प्रदूषण नहीं फैलाने के लिए पाबंद करते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है। लोगों का यह भी आरोप है कि प्लांट से निकलने वाले वेस्टेज को प्लांट मालिक नदी नालों में डाल रहे हैं। इससे पीने का पानी भी दूषित हो रहा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : केमिकल्स प्लांट से फैल रहा प्रदूषण, विभाग ने किया पाबंद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.