जिले की स्कूलों में भीलवाड़ा सरस डेयरी से दूध पाउडर के पैकेट की आपूर्ति हो रही है। सभी सरकारी स्कूलों में दूध पाउडर पहुंचने लगा है। जिले में मिड-डे-मिल योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक 86 हजार 319 और कक्षा 6 से 8 तक 68 हजार 449 यानि कुल 1 लाख 54 हजार 768 बच्चों का नामांकन है। पन्नाधाय बाल गोपाल के तहत राजकीय विद्यालयों, मदरसों व संस्कृत विद्यालयों में कक्षा एक से आठ तक अध्ययनरत बच्चों को सप्ताह में 6 दिवस पाउडर मिल्क डिमांड के अनुसार फरवरी 2025 तक दूध पाउडर की आपूर्ति विद्यालयों में की जा रही है।
पोषण स्तर में वृद्धि योजना का लक्ष्य बालकों के पोषण स्तर में वृद्धि इस योजना का प्रमुख लक्ष्य है। वर्तमान शिक्षण सत्र में चार माह बाद पहली बार बच्चों को दूध दिया जा रहा है। पन्नाधाय बाल गोपाल योजना का उद्देश्य बच्चों के पोषण स्तर में वृद्धि और आवश्यक पोषक तत्व उपलब्ध कराना है। योजना का नाम बदलने के अलावा दूध के पैकटों का भी नए कलेवर के साथ प्रारंभ किया है।
भीलवाड़ा की स्थिति कक्षा 1 से 5 तक नामांकन- 86,319 कक्षा 6 से 8 नामांकन- 68,449 कुल नामांकन- 1,54,768