भीलवाड़ा

Bhilwara news : ऑनलाइन भुगतान से दिलाए खुल्ले पैसों के झंझट से निजात

ऑनलाइन भुगतान से अब हर छोटे से बड़े व्यापारियों को सुविधा होने लगी

भीलवाड़ाNov 13, 2024 / 10:54 am

Suresh Jain

अब क्यूआर कोड का जमाना: छोटी से बड़ी खरीदारी के भुगतान में इस्तेमाल

Bhilwara news : ऑनलाइन भुगतान से अब हर छोटे से बड़े व्यापारियों को सुविधा होने लगी है। मोबाइल एप व क्यूआर कोड से ग्राहक कुछ मिनट में खरीदारी कर पा रहे हैं। इसके अलावा डिजिटल वॉलेट्स और यूपीआई ने लेनदेन को सुरक्षित और आसान बना दिया। इस बार लोगों ने त्योहार पर पूजन सामग्री से लेकर मिठाई तक का ऑनलाइन भुगतान किया।
शादी के सीजन में भी खरीदारी के दौरान ज्यादातर ऑनलाइन भुगतान कर रहे हैं। लोग अब अपने बैंक विवरण को साझा किए बिना भुगतान कर रहे हैं। इससे धोखाधड़ी का खतरा कम हो जाता है। नई तकनीक विकसित होने के साथ ही ऑनलाइन भुगतान प्रणाली और भी अधिक उन्नत हो रही है। क्रिप्टोकरेंसी जैसे नए विकल्प भी सामने आ रहे हैं जो भविष्य में लेनदेन को और सुरक्षित बना सकते हैं।
एक क्लिक पर खरीदारी

डिजिटल युग में ऑनलाइन भुगतान ने खरीदारी के अनुभव को पूरी तरह से बदल दिया है। त्योहार के दिनों में पहले जहां बाजार जाकर कतारों में खड़ा होना पड़ता था और नकदी ले जाने की चिंता रहती थी। अब एक क्लिक में भुगतान कर हम पसंदीदा चीजें खरीद पा रहे हैं।
छोटे व्यवसाय के लिए अवसर

ऑनलाइन भुगतान प्रणाली ने छोटे व्यवसायों के लिए भी नए अवसर खोले हैं। छोटे और फुटपाथ पर बैठकर कारोबार कर रहे विक्रेता भी ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों से बिक्री बढ़ा पा रहे हैं। इससे न केवल उनकी आय में वृद्धि हुई है। ग्राहकों को भी सुविधा मिली है। ऑनलाइन भुगतान ने न केवल खरीदारी को आसान बनाया है। यह हमारे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनता जा रहा है। यह न केवल समय की बचत कर रहा है। बल्कि हमें सुरक्षित और सुविधा जनक तरीके से खरीदारी करने का अवसर भी प्रदान करता है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : ऑनलाइन भुगतान से दिलाए खुल्ले पैसों के झंझट से निजात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.