भीलवाड़ा

Bhilwara news : अधिकारियों ने घर बैठे दी रिपोर्ट-दो स्कूल मिले खुले, हकीकत-दो दर्जन विद्यालयों का संचालन

सरकारी आदेश की धज्जियां उड़ा रहे निजी स्कूल

भीलवाड़ाDec 28, 2024 / 10:51 am

Suresh Jain

Officials gave the report sitting at home- two schools were found open, the reality- two dozen schools are operating

Bhilwara news : शहर के निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाने से बाज नहीं आ रहे। राज्य सरकार ने बुधवार से सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में सर्दियों की छुट्टियां घोषित की। साथ ही प्राइवेट स्कूलों को पाबंद किया कि इस दौरान कक्षाएं नहीं लगाई जाए। इसके बावजूद शहर में दो दर्जन से अधिक प्राइवेट स्कूल बच्चों को सह शैक्षणिक गतिविधियों के नाम पर बुलाकर कक्षाएं लगा रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान पत्रिका के शुक्रवार के अंक में हमें भी लगती सर्दी: कलक्टर अंकल…यह सरकार के आदेश नहीं मानते शीर्षक से समाचार प्रकाशित होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक शिक्षा योगेश चंद्र पारीक ने सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को पत्र लिखकर शिविरा कलेंडर की पूर्णतया पालना के निर्देश दिए। कहा कि कुछ विद्यालय सरकारी आदेशों की पालना नहीं कर रहे व स्कूल चला रहे हैं। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के मध्यनजर ऐसे विद्यालयों की पूर्ण जांच करा रिपोर्ट भेजें।
उधर सुवाणा ब्लॉक के सीबीईओ डॉ. रामेश्वर जीनगर ने अपने क्षेत्र के 38 पीईईओ व 7 यूसीईईओ को स्कूलों का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांगी। मजेदार बात है कि भीलवाड़ा शहर में सभी बड़े निजी विद्यालयों का संचालन हो रहा है। बापूनगर स्कूल के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार शर्मा ने बापूनगर व आजाद नगर स्थित सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकेंडरी स्कूल का संचालन होते रिपोर्ट पेश की। अन्य अधिकारियों को एक भी स्कूल चलते नहीं मिली। इस बीच, सेंट्रल एकेडमी स्कूल ने 28 दिसंबर से आठ जनवरी तक शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी।
वहीं राजस्थान पत्रिका के पास दो दर्जन से अधिक स्कूल संचालन की जानकारी है। शिक्षा अधिकारियों का कहना है कि अधिकारियों ने घर बैठे स्कूल संचालन की रिपोर्ट कर दी। इसके पीछे मुख्य कारण मावठ व दिन भर बारिश माना जा रहा है।
नोटिस जारी

शहर में केवल सेंट्रल एकेडमी सीनियर सैकेंडरी स्कूल का संचालन होना पाया गया। उसे कारण बताओ नोटिस जारी किया है। योगेशचंद्र पारीक, डीईओ, भीलवाड़ा

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अधिकारियों ने घर बैठे दी रिपोर्ट-दो स्कूल मिले खुले, हकीकत-दो दर्जन विद्यालयों का संचालन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.