भीलवाड़ा

Bhilwara news : अब सुनाई देगी साइबर क्राइम कॉलर ट्यून

कॉलर ट्यून दिन में आठ से 10 बार बजेगी

भीलवाड़ाDec 22, 2024 / 11:07 am

Suresh Jain

Now you will hear the cyber crime caller tune

Bhilwara news : साइबर अपराधों से जनता को सतर्क करने के लिए सरकार ने नई पहल की। गृह मंत्रालय के तहत नोडल एजेंसी आई4सी (इंडियन साइबर क्राइम कोआर्डिनेशन सेंटर) ने दूरसंचार विभाग को निर्देश दिया कि सभी टेलीकॉम कंपनियां जागरूकता के लिए कॉलर ट्यून और प्री-कॉलर ट्यून लगाएं। कॉलर ट्यून दिन में आठ से 10 बार बजेगी। इससे ग्राहकों को साइबर अपराधों से बचाव के लिए अहम संदेश सुनाए जाएंगे। इनमें ग्राहकों को सतर्क किया जाएगा कि कोई व्यक्ति पुलिस अधिकारी या जज बनकर फोन या वीडियो कॉल करे तो भरोसा ना करें।
अपराध से बचने को बताएंगे तरीके

यह अभियान तीन महीने चलाया जाएगा। इसमें अलग-अलग तरह के संदेशों के जरिए लोगों को साइबर अपराध के विभिन्न तरीकों से बचने के उपाय बताए जाएंगे। टेलीकॉम कंपनियों ने पहल शुरू भी कर दी। साइबर सुरक्षा को मजबूत करने और डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रहने के लिए लोगों को शिक्षित करने की दिशा में एक अहम प्रयास है।
गौरतलब है कि अभी देश में डिजिटल अरेस्ट जैसे नए साइबर अपराध के माध्यम से वित्तीय धोखाधड़ी की घटनाओं में वृद्धि हुई है। जहां साइबर अपराधी पीड़ितों से पैसे ऐंठने के लिए पुलिस, जज आदि के रूप में पेश होते हैं। साइबर क्राइम को लेकर राजस्थान पत्रिका की ओर से भी प्रदेश भर में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके माध्यम से भी लोगों को जागरूक किया जा रहा है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : अब सुनाई देगी साइबर क्राइम कॉलर ट्यून

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.