सर्राफा एसोसिएशन के अध्यक्ष रामनारायण बिड़ला ने बताया कि व्यापारियों व ग्राहकों के बीच विश्वास बना हुआ है। इसे कायम रखने के लिए यह निर्णय किया गया है। इसका फायदा ग्राहकों को होगा तथा चांदी में पूरी तरह से शुद्धता की गारंटी भी होगी। बैठक के दौरान राजेश लढा, संतोष राव मराठा, कैलाश सोनी, राजेश बंब, नितिन मराठा, विकास समदानी, मनीष सोनी, आशीष मालीवाल, संजय बिहारी, मनीष बडौला आदि उपस्थित थे।