ये होगी गतिविधियां
स्कूलों में अध्ययनरत विद्यार्थी मतदाता कम ही होते हैं, लेकिन मतदान के संबंध में माहौल बनाने में आगे रहते हैं। इन क्लबों के जिम्मे कई तरह की गतिविधियां होंगी। स्कूलों में वार्षिकोत्सव, पीटीएम, बाल सभा, स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस पर लोगों को नाटक, भाषण एवं गीतों के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया जाएगा। मतदान की शपथ भी दिलाई जाएगी। क्लब की गतिविधियों को सोशल मीडिया के माध्यम से भी प्रसारित किया जाएगा। मतदान से संबंधित निबंध प्रतियोगिता, पैनल चर्चा, फिल्म शो, मां एवं पिता के नाम मतदान से संबंधित पाती लिखना, वाद-विवाद प्रतियोगिता तथा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई जाएगी।
अधिकारियों को जिम्मेदारी
क्लब के सुदृढ़ीकरण एवं प्रभावी संचालन के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों को उनके क्षेत्राधिकार के विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधानाध्यापकों को इस संबंध में निर्देश देने को कहा गया है।
शिविरा पंचांग में भी होगा शामिल
आगामी शिक्षा सत्र 2025-26 को देखते हुए मतदान के प्रति जागरूकता उत्पन्न करने के लिए शिक्षा विभाग के शिविरा पंचांग में भी इसे शामिल किया जाएगा।
विद्यार्थी ही होगा क्लब का अध्यक्ष
राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्तर के समस्त राजकीय विद्यालयों में कक्षा 9 से 12 के विद्यार्थियों में से ही क्लब का एक चेयरमैन और एक वाइस चेयरमैन बनाया गया है। 18 विद्यार्थियों को सदस्य बनाया।
ये होंगे कार्यक्रम
मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए क्लब के माध्यम से मासिक गतिविधियां की जाएगी। ये गतिविधियां आगामी शिक्षा सत्र से शुरू होंगी। फिर भी इस शिक्षा सत्र में भी कई तरह के आयोजन किए जाएंगे। 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदान दिवस, 26 को गणतंत्र दिवस, 8 फरवरी को बाल सभा, 14 फरवरी को पैरेंटसवर्कशिप डे, 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस, 17 मार्च को विशेष सक्षम नागरिक दिवस, 30 मार्च को राजस्थान दिवस, 5 अप्रेल को बाल सभा, 14 अप्रेल को अंबेडकर जयंती, 7 मई को रविन्द्रनाथ टैगोर जयंती तथा 21 जून को योग दिवस पर योग भी वोट कार्यक्रम किया जाएगा।