भीलवाड़ा

Bhilwara news : छोटे दुकानदारों के गल्ले में आने लगे अब 10 के सिक्के

अगर आपकी जेब में 10 रुपए का सिक्का है तो वह आपके के लिए काम का है। क्योंकि अब शहर में 10 का सिक्का बड़े व्यापारियों के साथ छोटे दुकानदारों ने भी लेना शुरू कर दिया है।

भीलवाड़ाSep 17, 2024 / 11:18 am

Suresh Jain

Now 10 rupee coins have started coming in Bhilwara cash boxes

Bhilwara news : अगर आपकी जेब में 10 रुपए का सिक्का है तो वह आपके के लिए काम का है। क्योंकि अब शहर में 10 का सिक्का बड़े व्यापारियों के साथ छोटे दुकानदारों ने भी लेना शुरू कर दिया है। किराणा व्यापारी व ऑटो चालक पहले से ही सिक्के लेने शुरू कर दिए थे। ऐसे अब डेयरी बूथ व पोहा वाले ने भी सिक्के लेने शुरू कर दिए हैं।
राजस्थान पत्रिका की ओर से 10 के सिक्के को लेकर चलाए गए अभियान के साथ अब हर बड़ा व छोटा व्यापारी तक जुड़ने लगा है। आजादनगर के एफ सेक्टर स्थित एक डेयरी बूथ के संचालक शूरवीर सिंह ने राजस्थान पत्रिका के पोस्टर लगाने के बाद 10 रुपए के सिक्के लेने शुरू कर दिए है। इसी प्रकार पन्नाधाय सर्कल पर पोहा का ठेला लगाने वाले रूपेश शर्मा ने बताया कि वह अपने ग्राहक से 10 रुपए के सिक्के लेना शुरु कर दिया है। यह सिक्के वापस ग्राहक भी ले रहे हैं।
इसी प्रकार इंद्रा मार्केट स्थित साइकिल व्यवसायी इकबालसिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी दुकान पर राजस्थान पत्रिका की पहल पर यहां 10 के सिक्के का लेन-देन किया जाता है का पोस्टर लगा रखा है। यह पोस्टर लगाने के बाद से ही सिक्के का लेन-देन भी शुरू कर दिया गया है। इंद्रा मार्केट के अधिकांश दुकानों पर सिक्के आसानी से चलने लगे हैं।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : छोटे दुकानदारों के गल्ले में आने लगे अब 10 के सिक्के

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.