scriptBhilwara news : 10 रुपए का सिक्का नहीं लेना कानूनी अपराध, पत्रिका का अभियान सराहनीय: राठौड़ | Bhilwara news: Not accepting 10 rupee coin is a legal offense, magazine's campaign is commendable: Rathore | Patrika News
भीलवाड़ा

Bhilwara news : 10 रुपए का सिक्का नहीं लेना कानूनी अपराध, पत्रिका का अभियान सराहनीय: राठौड़

उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 10 रुपए के सिक्के हर व्यक्ति को स्वीकार करने चाहिए। यह भारतीय मुद्रा है।

भीलवाड़ाSep 23, 2024 / 10:41 am

Suresh Jain

Not accepting Rs 10 coin is a legal offence

Not accepting Rs 10 coin is a legal offence

Bhilwara news : उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि 10 रुपए के सिक्के हर व्यक्ति को स्वीकार करने चाहिए। यह भारतीय मुद्रा है। इसे स्वीकार नहीं करना कानूनी अपराध है। 10 रुपए का सिक्का बाजार में चलन में इसके लिए राजस्थान पत्रिका का अभियान सराहनीय है। राठौड़ ने यह बात रविवार को भीलवाड़ा दौरे के दौरान पत्रिका से बातचीत में कही।
उन्होंने कहा कि समाचार-पत्रों एवं पत्रिकाओं का मूल उद्देश्य सदैव जनता की जागृति और जनता तक विचारों का सही संप्रेषण करना रहा है। राजस्थान पत्रिका भी कई तरह के अभियान चलाती रही है। चाहे वह कुएं बावड़ी को हो या स्वस्छता का अभियान। अब पत्रिका ने 10 रुपए के सिक्के को लेकर अभियान चलाया है। इससे आम जनता में जागरूकता आएगी तथा 10 रुपए का सिक्का आसानी से चलने लगेगा।
गौरतलब है कि शहर में सिक्कों का चलन हो इसके लिए राजस्थान पत्रिका की पहल व राजस्थान जनमंच की अगुवाई में अभियान चलाया गया। इसके तहत अब हर छोटे से बड़े दुकानदार व व्यापारी तक 10 रुपए के सिक्कों का लेन-देन करने लगे हैं। कई दुकानदार काउंटर पर राजस्थान पत्रिका के पोस्टर हाथ में लेकर कहने लगे हैं कि हम 10 के सिक्कों को लेनदेन करेंगे। कोई भी ग्राहक 10 रुपए का सिक्का देता है तो उसे स्वीकर किया जाएगा।

Hindi News/ Bhilwara / Bhilwara news : 10 रुपए का सिक्का नहीं लेना कानूनी अपराध, पत्रिका का अभियान सराहनीय: राठौड़

ट्रेंडिंग वीडियो