भीलवाड़ा

Bhilwara News : छह साल पहले बना मेडिकल कॉलेज, फिर भी सुपर स्पेशियलिटी सेवा नहीं

मेडिकल कॉलेज खुले छह साल हो गए लेकिन मरीजों को अब भी ऊंचे दर्जे की सुविधाओं का इंजतार है।

भीलवाड़ाJul 01, 2024 / 04:15 pm

Supriya Rani

भीलवाड़ा. मेडिकल कॉलेज खुले छह साल हो गए लेकिन मरीजों को अब भी ऊंचे दर्जे की सुविधाओं का इंजतार है। सुपर स्पेशियलिटी सेवा के लिए भीलवाड़ा के मरीज अब भी जयपुर, अजमेर व उदयपुर की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। वहां नम्बर नहीं आने पर अहमदाबाद जाते हैं।

आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज से सम्बद्ध महात्मा गांधी अस्पताल में सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर नहीं है। एमजी में ह्रदय, कैंसर, किडनी, पेट, बच्चों की सर्जरी, लकवा व न्यूरो जैसे रोगों के डॉक्टर नहीं हैं। कार्डियोलॉजिस्ट, ऑन्कोलॉजिस्ट, नेफ्रोलॉजिस्ट, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट, पिडियाट्रिक सर्जन, न्यूरोलॉजिस्ट व यूरोलॉजिस्ट की सेवाएं उपलब्ध नहीं है। एमजीएच में प्रस्तावित कैथ लैब का कार्य शुरू नहीं हो पाया। ऐसे में एंजियोग्राफी एवं एंजियोप्लास्टी के लिए मरीजों को बाहर जाने को मजबूर होना पड़ रहा है।

सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर के लिए साक्षात्कार चालू हैं। कुछ समय पहले दो ने ज्वाइन किया लेकिन एक यूरोलॉजिस्ट ने छोड़ दिया। न्यूरोफिजिशयन अभी सेवाएं दे रहे हैं। कैथ लैब शुरू करने का भी प्रयास है। -डॉ. वर्षा अशोक सिंह, प्रिंसीपल, आरवीआरएस मेडिकल कॉलेज

यह भी पढ़ें

राजस्थान में आज शाम तक आधा दर्जन से अधिक जिलों में भारी बारिश, IMD Yellow व Orange Alert जारी

संबंधित विषय:

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara News : छह साल पहले बना मेडिकल कॉलेज, फिर भी सुपर स्पेशियलिटी सेवा नहीं

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.