Samyaktva Vriddhini Kriya of two children
Bhilwara news : दिगम्बर जैन परम्परा के अनुुसार बालक के आठ वर्ष की आयु होने पर अभिषेक करने की पात्रता आ जाती है। आरके कॉलोनी मंदिर में मुनि पुंगव सुधासागर महाराज की प्रेरणा से प्रारम्भ की गई सम्यकत्व वर्धिनी क्रिया के क्रम में मंगलवार को आर के कॉलोनी स्थित आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में महेन्द्र सेठी के पौत्र रागांश व दोहिता अक्षत सरावगी कलकता को बैण्ड बाजे एवं जुलुस के साथ बग्गी में बैठाकर मंदिर में लाया गया। मंदिर द्वार पर ट्रस्ट के अध्यक्ष नरेश गोधा, राजेन्द्र सेठी, राजकुमार सेठी, राजकुमार अग्रवाल, वेेदप्रकाश बडजात्या, कैलाश सोनी, अंजना गोधा, उषा गोधा पींकी शाह, कमला सेठी ने तिलक लगाकर एवं माला पहनाकर बालक एवं परिजनों का स्वागत किया।
इससे पूर्व सुबह 6 बजे आरसी व्यास से बैण्ड बाजे सहित जुलुस निकाला गया। जुलुस में महिलाएं जैन भजन गाते हुए व भक्ति नृत्य करते हुए चल रही थी। रागांश व अक्षत ने स्वर्ण मुकुट धारण कर स्वर्ण कलश से जीवन का प्रथम अभिषेक किया। आदिनाथ भगवान की मूलनायक प्रतिमा पर 108 रिद्धी मंत्रों से अभिषेक एवं महेन्द्र सेठी, सुनील सेठी, विपिन सेठी द्वारा शांतिधारा की गई। सुरेन्द्र गोधा ने पुष्पक्षेपण के साथ दोनो बालकों के सिर सम्यकत्व वर्धिनी क्रिया की। इस मौके पर भक्तामर विधान किया गया। पूजा का संचालन पूनम कोठारी व वीणा मंगल किया। इस अवसर पर पदम गदिया, महावीर सेठी, मिश्री लाल अग्रवाल, एनसी जैन, सुरेश गदिया, कमल पाटनी, सुमन सेठी, पूनम कोठारी, वीणा मंगल सहित सैकडों श्रावक-श्राविकाएं उपस्थित थे।