भीलवाड़ा

Bhilwara news : सावों की खरीदारी से बाजार फिर गुलजार, सोने-चांदी के दामों में गिरावट

भीलवाड़ा के सर्राफा बाजार में अच्छी रौनक

भीलवाड़ाNov 08, 2024 / 09:58 am

Suresh Jain

The market is once again buzzing with the purchase of Sawan, the prices of gold and silver fall

Bhilwara news : दीपावली के बाद अब सावों की खरीदारी जोरों पर है। देवउठनी एकादशी पर 12 नवंबर से सावे शुरू होंगे। इसके बाद अप्रेल तक शादियों के सावे हैं। इस कारण ज्वैलरी, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक आइटम, कपड़े और वाहनों की खरीदारी हो रही है। हालांकि वाहनों का पुराना स्टॉक धनतेरस और दीपावली पर खत्म हो चुका है। इसके बाद एडवांस बुकिंग कराने वालों को ही वाहन डिलीवर किए जा रहे हैं। बर्तन, कपड़े और आभूषणों की दुकानों पर भीड़ है। इससे सभी प्रमुख बाजार खरीदारों से गुलजार नजर आ रहे हैं।
ऑटोमोबाइल व्यापारियों के अनुसार सावों को लेकर वाहनों की अच्छी खरीदारी हो रही है। इसको देखते हुए आगामी 2 दिन में जिले में दोपहिया और चौपहिया वाहनों की बिक्री अच्छी होने का अनुमान है। विभिन्न कंपनियों की ओर से वाहन की खरीद पर ग्राहकों को कई आकर्षक ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
सावों के सामान का पैकेज

सावों को लेकर बाजार में अच्छी खरीदारी हो रही है। टीवी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, प्रेस, पंखा व सिलाई मशीन आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटमों के साथ चूल्हा व बर्तन सहित अन्य शादी के सामान का पूरा पैकेज दिया जा रहा है। उसे ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की ओर से काफी पंसद किया जा रहा है। सावों के कारण दीपावली के बाद भी वस्त्रों की खरीदारी का बूम बना है।
ज्वैलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष नवरत्नमल संचेती ने बताया कि सावों को लेकर आभूषणों की अच्छी खरीदारी हो रही है। इससे दीपावली के बाद भी त्योहार जैसा माहौल बना है। भीलवाड़ा में मेकिंग चार्ज कम होने के कारण बाहर से भी लोग सावों के लिए जेवर खरीदने के लिए भीलवाड़ा आ रहे हैं। ऐसे भी अब सोना व चांदी के दामों लगातार गिरावट हो रही है। इसके चलते भी सोने-चांदी की खरीद हो रही है।
सामूहिक विवाह की तैयारी

12 नवंबर को होने वाले तुलसी विवाह व विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारी की जा रही है। इसे लेकर भी बाजारों में अच्छी रौनक बनी हुई है।

Hindi News / Bhilwara / Bhilwara news : सावों की खरीदारी से बाजार फिर गुलजार, सोने-चांदी के दामों में गिरावट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.